Shehnaaz Gill ने किया खुलासा, कब और किससे शादी करेंगी?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shehnaaz Gill Wedding Plans: पंजाबी इंडस्ट्री के बाद अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अमेरिका गई हुई हैं। लेकिन वो वहां से भी लगातार अपने फैन्स से मीटअप कर रही हैं। रिसेंटली शहनाज ने अपने फैंस को बताया कि वो शादी कब कर रही हैं। दरअसल, जब शहनाज के फैन ने उनसे मिस्ट्री मैन और उनकी शादी के बारे में पूछा तर शहनाज ने बताया कि, "मुझे सिंपल वेडिंग चाहिए, लेकिन अगर लड़का चाहेगा तो हम धूम-धाम और शोर-शराबे से भी शादी कर सकते हैं।"
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)"मुझे कोई दिक्कत नहीं है"
शहनाज ने आगे कहा कि, "शादी चाहें सिंपल हो या ड्रीमी हो, कैसी भी हो, लेकिन एक पॉइंट पर आकर शादी हो जानी चाहिए। लेकिन अभी मेरी शादी में बहुत टाइम है, तो अभी आप इसपर बात न करें तो ही अच्छा है। मुझे जैसा भी लड़का मिलेगा और अगर वो मुझसे शादी के लिए तैयार होता है, तो मैं उससे पूछूंगी कि वो कैसी शादी चाहता है। क्योंकि अगर सिंपल लड़का मिला तो हम सिंपल तरीके से शादी कर लेंगे और अगर उसको ज्यादा दिखावा करना होगा तो वो भी कर लेंगे। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।" वैसे बता दें कि गुरु रंधावा के बाद अब शहनाज गिल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव जुयाल है।