पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने मियां शाहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं शाहबाज
इस्लामाबाद (एएनआई)। मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने 174 वोट प्राप्त किए। पीएमएल (एन) नेता अयाज सिद्दिकी ने इसकी घोषणा की। वे डिप्यूटी स्पीकर कासिम सूरी के इस्तीफे के बाद असेंबली के सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। वोटिंग से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे दिया और वाक आउट कर गए। पीटीआई के नेताओं ने यह सब असेंबली में पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के पीएम पद के उम्मीदवार शाह मोहम्मद कुरैशी की स्पीच के बाद किया।पीपीपी सहित कई पार्टियों का समर्थन है शरीफ को
अपनी पार्टी की पार्लियामेंट्री पार्टी डेलीगेशन की बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने असेंबली की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद असेंबली के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 174 मत पड़े। इसके साथ ही इमरान खान की सरकार गिर गई। हालांकि इससे पहले ही इमरान इस्तीफा दे चुके थे। 30 मार्च को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीएम पद के उम्मीदवारी के लिए विपक्ष की पसंद शरीफ को बताया था।