शेफाली जरीवाला उड़ान भर पहुंची मुंबई से दिल्ली, ससुर के निधन पर जाना था परिवार के पास
नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपने पति पराग त्यागी के साथ दिल्ली की उड़ान भरी है। शेफाली मुंबई से दिल्ली को रवाना हुई हैं। दरअसल 26 मई को उनके ससुर का निधन हो गया था इसलिए वो मुंबई से दिल्ली पहुंची थीं। शेफाली ने इंटरव्यू में बताया, 'मेरे ससुर कुछ समय से अस्वस्थ थे। वह डायलिसिस के लिए अस्पताल में थे क्योंकि उनकी किडनी उन्हें बहुत तकलीफ दे रही थी, और डायलिसिस शुरू होने से ठीक पहले उन्हें बड़े पैमाने पर दिल का दौरा पड़ा। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था।'
बताया किस तरह दिल्ली पहुंचींसोमवार यानि कि 25 मई के दिन से घरेलू उड़ाने शुरु कर दी गई हैं जो कोरोना व लाॅकडाउन की वजह से इतने समय से बंद चल रही थी। शेफाली खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उड़ाने शुरु हो गईं और इस दुख की घड़ी में वो अपने परिवार के साथ हैं। शेफाली कहती हैं, 'सौभाग्य से उड़ाने शुरु हो गईं इसलिए मैं मैनेज कर पाई और समय पर अपने घरवालों के साथ हूं। हमने दिल्ली के लिए एक उड़ान भरी और सौभाग्य से हमारी उड़ान रद्द नहीं हुई क्योंकि उस दिन बहुत सारी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।'
चेकिंग करने के बाद एयरपोर्ट के अंदर गए
शेफाली ट्रवेलिंग के दौरान सेफ्टी प्रीकाॅशंस के बारे में बताया है। उड़ान से एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवेल करना और सेफ्टी का ख्याल रखना जरुरी है। शेफाली ने कहा, 'हम पूरी तरह से ढके हुए थे। हमने मास्क पहना था। हमने हुडीज, मोजे, शूज भी ट्रवेलिंग के दौरान पहने थे। हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले हमने अपना वेब चेक-इन किया क्योंकि यह अनिवार्य था। वहां के स्टाफ ने हमारा टेम्प्रेचर नापा और फिर हमने एयरपोर्ट के अंदर कदम रखे। हमने अपने बैग में टैग्स भी खुद ही लगाए। एयरपोर्ट पर सभी सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करते हुए मास्क पहने थे। हर तरफ हैंड सेनेटाइजर था और जैसे वहां की हवा में ही कुछ दुखद था। मैं अलग महसूस कर रही थी। मुझे लगता है ये अब नया नाॅर्मल है।'