आप की ओर से दो बार चुनाव हारने के बाद अब शाजिया ने थामा बीजेपी का हाथ
आनंद राज आनंद भी आए बीजेपी में
जानकारी है कि आप की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने भी भाजपा में एंट्री ले ली है. गौरतलब है कि शाजिया पहले ही बीजेपी के लिये प्रचार की बात खुलकर कह चुकी हैं. अब बाकी तो सिर्फ औपचारिकता मात्र थी. उसे भी पूरा करते हुये शाजिया ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया. शाजिया के साथ ही मशहूर संगीतकार आनंद राज आनंद भी बीजेपी में शामिल हो लिये हैं.
गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत
बताया जा रहा है कि शाजिया इल्मी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलदस्ता पकड़ाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शाजिया के बीजेपी में शामिल होने की पुरजोर घोषणा की. इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रमुख नेता मौके पर मौजूद रहे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शाजिया इल्मी ने बताया कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में तो फिलहाल नहीं सोचा है. उन्होंने कहा कि अगर उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, तो वो पूरी तरह से गलत हैं. वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
तब कर लिया था शाजिया ने पार्टी से किनारा
बताते चलें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में शाजिया ने आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में शाजिया को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी गाजियाबाद से चुनाव के मैदान में शाजिया उतरीं. यहां भी उन्हें करारी हार का ही सामना करना पड़ा. इस तरह से लोकसभा चुनाव के बाद शाजिया इल्मी और केजरीवाल के रिश्तों में बड़ी दरार आ गई थी. इस दरार के बाद से शाजिया ने पार्टी से पूरी तरह से किनारा कर लिया था.