साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट शावना पांड्या अंतरिक्ष में नहीं जा रही हैं। जी हां शावना ने नासा में सेलेक्शन और अंतिरक्ष में जाने वाली बात को झूठ बताया है। शावना ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को क्लेरिफाई कर दिया है कि वो नासा के किसी भी मिशन से जुड़ी नहीं हैं। अभी तक जितनी भी खबरें आईं हैं सब फर्जी हैं।
शावना के अंतरिक्ष में जाने वाली बात निकली झूठगुरुवार रात से इस बात की चर्चा जोरों पर थीं कि, एक और भारतीय महिला अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाली है। इस खबर को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया गया। बताया गया था कि, भारतीय मूल की साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट शावना पांड्या का नासा के 2018 अंतरिक्ष मिशन के लिए सेलेक्शन हो गया है। जोकि पूरी तरह से गलत है। शावना ने अपने फेसबुक पर इस खबर का खंडन किया है। आइए जानें शावना ने क्या लिखा...शावना पांड्या ने अपने अंतरिक्ष मिशन, न्यूरोसर्जन और ओपेरा सिंगर होने पर क्लेरिफिकेशन दे दिया है। ऐसे में पिछले 24 घंटों से शावना को लेकर जितनी भी खबरें चल रही हैं, वह झूठ हैं। शावना आगे लिखती हैं कि, मैं सिर्फ एक फिजीशियन, स्पीकर और सिटिजन साइंटिस्ट एस्ट्रोनॉट के तौर पर काम करती हूं।
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari