बीते दिनों तमिलनाडु की राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिली। राज्‍य की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता के निधन के बाद यहां के सीएम की कुर्सी शशिकला के करीब आती दिखी। इतने में पन्‍नीरसेलवम की बगावत शशिकला के इस सपने के आड़े आ गई। आखिर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उन्‍होंने सीएम की कुर्सी पर बैठने का मौका फाइनली गवां दिया। वहीं शशिकला 'चिनम्‍मा' अगर यहां की सीएम बन जातीं तो राजनीतिक समीकरणों का ऐसा मानना है कि वह अब तक की सबसे रईस मुख्‍यमंत्री बन जातीं। कैसे आइए जानें।


1 . राजनीतिक और निजी विरासत पर होता कब्जा  एक तरह से देखा जाए तो कोई अगर एक, दो या कई टर्म में सीएम बन जाता है तो बेशक उसकी निजी संपत्ति कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन तमिलनाडु की न बन सकीं सीएम शशिकला की कहानी ही कुछ अलग है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की राजनीतिक और निजी विरासत इतनी ज्यादा है कि अगर शशिकला सीएम बन जातीं तो इन दोनों की बागडोर पूरी तरह से उनके हाथ में चली जाती और बेशक वह देश की रईस मुख्यमंत्री बन जातीं। 2 . देखते ही देखते बढ़ गई संपत्ति
1991 में जयललिता सबसे पहली बार सीएम बनकर देश के सामने आईं। उनका पहला कार्यकाल ही उनकी उम्मींद से ज्यादा बढ़ी संपत्ति के कारण सुर्खियों में आ गया। बताते हैं कि यहां की सीएम बनने से पहले उनकी निजी संपत्ति का कोई आंकड़ा नहीं था। इतने में उनके पहले कार्यकाल में उनकी निजी संपत्ति सीधे 68 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई। कुल मिलाकर लोग ये कहने लगे कि एक सामान्य महिला से वह एक रईस सीएम बन गईं। अब अगर शशिकला सीएम बन जाती तो 'अम्मा' की पूरी राजनीतिक और निजी संपत्ति पर उनका अधिकार हो जाता।  


3 . करोड़ों का ये घर भी होता इन्हीं के नाम चेन्नई के सबसे रईस इलाके में जयललिता का घर बना है। उनके घर के नाम है 'वेदा निलायम'। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना ये घर 1967 में सिर्फ 1.32 लाख रुपये में खरीदा था। उनके इस वेदा निलायम की मौजूदा कीमत 43.96 करोड़ रुपये है। अब अगर शशिकला तमिलनाडु के सिंहासन पर बैठ जातीं तो 'अम्मा' का ये निवास स्थान भी उनका ही हो जाता। पढ़ें इसे भी : फूलपुर क्यों है यूपी की वीआईपी सीट?4 . 9 देसी और विदेशी गाड़ियां है गैराज में चुनाव आयोग को 2015 में जो भी ब्योरा दिया गया था, उसपर नजर डालें तो जयललिता के पास 9 देसी और विदेशी गाड़ियां हैं। इन सबकी मौजूदा और मिली जुली कीमत 42.25 लाख रुपये बताई गई है। अब इसको लेकर भी जाहिर सी बात है कि अगर शशिकला सीएम बन गई होतीं तो इन सभी गाड़ियों की चाभियां भी उन्हीं के पास होतीं। 5 . ये फार्म हाउस और चाय के बागान भी तो हैं

अपने कार्यकाल के दौरान जयललिता ने अपने करीबी शशिकला, जे एलवरासी और व्ही सुधागरन के साथ मिलकर पार्टनरशिप में चेन्नई के आसपास कई फार्म हाउस और समुद्र के किनारे की संपत्ति खरीदी थी। सिर्फ यही नहीं इन्हीं पार्टनर्स के साथ मिलकर इन्होंने रियल एस्टेट में भी कई बड़े निवेश किए थे। इसके साथ ही इन्होंने 800 एकड़ में फैले कोडानाड चाय के बागान भी खरीद रखे थे। एक अंदाजे में इस बागान की कीमत 400 करोड़ रुपये बताई गई है। पढ़ें इसे भी : पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र पर 10 लाख हर्जाना6 . बन गई 55 करोड़ की संपत्ति ये इसके अलावा सिरुथवूर में भी जयललिता के पास एक फार्म हाउस हुआ करता था। इसकी कीमत 50 करोड़ बताई गई है। इसी फार्म हाउस के पास में संगीत निर्देशक गंगई आमरन की 22 एकड़ की जमीन भी है। बीती जानकारी पर गौर करें तो एक बार उन्होंने आरोप भी लगाया था कि जयललिता की करीबी शशिकला ने सिर्फ 13 लाख रुपये में उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उस समय उस जमीन की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई गई थी। इन सबको मिलाकर कुल 55 करोड़ की संपत्ति तो यही बनती है। 7 . 1991 में खरीदा था ये मेडिकल सेंटर
1991 में शशिकला के भाई ने 37 लाख रुपये में थांजावुर मेडिकल सेंटर भी खरीदा था। इसको खरीदने के बाद उसको विनोधागन मेमोरियल हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया। फिलहाल अब इस संपत्ति पर शशिकला के भतीजे महादेवन का कब्जा है। पढ़ें इसे भी : बिना हिजाब पहने शतरंज खेलने पर ईरान ने महिला खिलाड़ी पर लगाया बैन8 . वुमेन कॉलेज और ये संपत्ति भी है शामिल कायदे मिल्लत जिले में सेनगामला वुमेन कॉलेज की स्थापना की गई। ये स्थापना शशिकला के दूसरे भाई वी दिवाकरन ने करवाई। बता दें कि 10 एकड़ लंबे प्लॉट पर बना हुआ था। इस संपत्ति की कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। 9 . ये राइस और ऑयल प्लांट भी है हाल ही में शशिकला के परिवार ने थिरुवरूर में राइस और ऑयल प्लांट खरीदा है। इसके लेकर कहा जाता है कि शशिकला के परिवार ने क्षेत्रीय शराब माफिया रामास्वामी ओडयार से इसको 54 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं अब इसकी कीमत करोड़ों में है।10. इस शादी घर से मिलती है लाखों की वार्षिक आय
खुद शशिकला ने अपने मूल निवास थिरूथुरायपूंडी में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला शादी घर का निर्माण करवा रखा है। इस शादी घर से उनको लाखों में वार्षिक आय मिलती है। इसके अलावा हाल ही में शशिकला के एक और भाई सुंदरवादानम ने अपनी स्टेट बैंक की नौकरी छोड़कर मेटल पार्ट की कंपनी शुरू की है। याद दिला दें कि ये शशिकला के वही भाई हैं, जिन्होंने जयललिता की संपत्ति को संभालने के लिए कंपनी शुरू की थी।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma