Sunanda Pushkar murder case में यूं तो हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है लेकिन अब जो नया खुलासा हुआ है वो चौंकाने वाला है पता चला है कि सुनंदा के हसबेंड और फॉरमर यूनियन मिनिस्टर शाशि थरूर ने दो महीने पहले ही दिल्ली पुलिस कमिशनर को लिखे लेटर में दिल्ली पुलिस के कुछ ऑफीसर्स के इरादों पर शक जाहिर किया था.

Sunanda Pushkar murder case की गुत्थी उलझती ही जा रही है. इस केस में मर्डर केस फाइल होने के बाद से नए खुलासों का दौर जारी है. सुनंदा पुष्कर के हसबेंड रहे फॉरमर यूनियन मिनिस्टर और कांग्रेस एमपी शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें फंसाने की कोशिश का एलिगेशन लगाकर सबको चौंका दिया है. थरूर के अकॉर्डिंग दिल्ली पुलिस के ऑफीसर्स ने उनके एक सर्वेंट पर प्रेशर बनाया है कि वह यह एक्सेप्ट करे कि सुनंदा का मर्डर उसने और शशि थरूर ने किया है. थरूर ने कहा ये अनएक्सेप्टेबल और इललीगल है. इस बीच केस के लिए बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT ने थरूर को नोटिस भेज दिया है और उन्हें जल्द से जल्द इन्वेस्ट्गिशन में शामिल होने के लिए कहा गया है.
शशि थरूर का दिल्ली पुलिस कमिशनर बीएस बस्सी को लास्ट ईयर 12 नवंबर को लिखा गया एक ईमेल वेडनेस डे को सामने आया है. जिसमें थरूर ने रिलेटेड ऑफीसर्स के अगेंस्ट एक्शन की डिमांड की थी. थरूर का कहना है कि पुलिस ने उनके सर्वेंट नारायण से सुनंदा पुष्कर की डैथ को लेकर एक बार 16 घंटे और दूसरी बार 14 घंटे तक इंक्वायरी की थी. इस दौरान उसको मारा पीटा भी गया.

जैसा की आप जानते हैं 17 जनवरी 2014 को फाइव स्टावर होटल लीला पैलेस में 51 साल की सुनंदा पुष्कर की मिस्टीरियस कंडीशंस में डैथ हो गई थी. इस इंसीडेंट के करीब एक साल बाद केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस ने एसआइटी फार्म की है. पुलिस ने इस केस में मेडिकल रिपोर्ट के बेस पर मर्डर केस फाइल किया है. रिपोर्ट में पता चला था कि सुनंदा की डेथ नेचुरल नहीं बल्कि रेयर पॉइजन के चलते हुई.
पाकिस्तानी जनर्लिस्ट मेहर तरार पर भी है नजर
दिल्ली पुलिस इस केस में शशि थरूर की फ्रेंड पाकिस्तानी जनर्लिस्ट मेहर तरार से इंक्वायारी करने के लिए पाकिस्तान भी जा सकती है. सुनंदा की डैथ के बाद यह बात सामने आई थी कि थरूर तरार से रिलेशनशिप में थे और इस बात को लेकर सुनंदा नाराज और टेंशन में थीं, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था, जिससे थरूर तंग आ चुके थे. इंवेस्टिगेशन टीम सुनंदा के एन्सेस्ट्रसल हाउस जम्मू और उनके इन लॉज के घर केरल भी जाएंगी. इस मामले में मेहर तरार ने वेडनेस डे को कहा है कि वह किसी भी इंक्वायरी को फेस करने के लिए रेडी हैं. तरार का कमेंट दिल्ली पुलिस के सुनंदा की मेडिकल रिपोर्ट के बेस पर मर्डर केस फाइल करने के बाद आया है. एक इंडियन चैनल से तरार ने कहा है कि अगर दिल्ली पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है, तो वे उनके सभी सवालों का जवाब देने के लिए रेडी हैं. सुनंदा ने अपनी डेथ से पहले दावा किया था कि तरार उनके पति थरूर के पीछे पड़ी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth