शशि कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 में कोलकाता में हुआ. उनसे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है.शशि कपूर के भतीजे मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "वो कपूर परिवार के तीसरे सदस्य हैं जिन्हें ये पुरस्कार मिला है. मेरे दादा पृथ्वीराज कपूर, मेरे पिता राज कपूर को और अब मेरे चाचा शशि कपूर को ये पुरस्कार मिला है."ऋषि कपूर ने कहा, "मैं अपने परिवार की तरफ़ से भारत सरकार और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने हमारे योगदान को सराहा है."अभिनेता के रूप में 'जब जब फूल खिले', 'आ गले लग जा', 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'शर्मीली', 'दीवार', 'कभी कभी' और 'सिलसिला' उनकी प्रमुख फ़िल्में रहीं.'मेरे पास माँ है'
जुनून को साल 1978 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. आजकल शशि कपूर की तबीयत ज़्यादा अच्छी नहीं है.