शरमन जोशी गोलमाल के पहले भाग में दिखे थे इसके बाद के भागों में वह दिखाई नहीं दिए। उन्हें श्रेयस तलपड़े ने रिप्लेस किया था। शरमन ने बताया है कि इस सीरीज से वह किस कारण बाहर किए गए।

 

 

 

features@inext.co.in 

KANPUR: रोहित शेट्टी की सुपरहिट मूवी सीरीज गोलमाल के पहले पार्ट गोलमाल: फन अनलिमिटेड का हिस्सा रहे शरमन जोशी का कहना है कि उनके मैनेजर और इस मूवी के मेकर्स के बीच किसी बात पर सहमती न बन पाने की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस सीरीज में काम करने के लिए ज्यादा फीस मांग रहे थे, तो उनका जवाब था कि फीस को लेकर उनके मैनेजर और मेकर्स के बीच बात चल रही थी। 

क्या अजय और रोहित की वजह से निकली हाथ से मूवी?

शरमन ने बताया, 'ईगो क्लैश के चलते शायद बात नहीं बन सकी और मुझे इस सीरीज से निकाल दिया गया। मैंने मूवी के प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना है पर शायद मैं लेट हो चुका था।' शरमन को श्रेयस तलपड़े ने रिप्लेस किया था। जब इस एक्टर से सवाल किया गया कि क्या उनके इस सीरीज से निकलने की वजह अजय देवगन और रोहित शेट्टी हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे इस सीरीज से बाहर निकालने में किसका हाथ है क्योंकि मैं उस वक्त रोहित और अजय से बात नहीं कर रहा था। पर मुझे यकीन है कि यह काम उनका नहीं होगा. इसके पीछे प्रोड्यूसर्स का हाथ हो सकता है।' 

ये भी पढ़ें: मैं नालायक स्टूडेंट हूं इसलिए थोड़ा लेट सीखता हूं: कपिल शर्मा

Posted By: Swati Pandey