Share Market Today: 2 दिन की रैली के बाद थमा शेयर बाजार का रथ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रहा टॉप लूजर
मुंबई (पीटीआई)। बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बिकवाली और यूरोपीय शेयरों में कमजोरी के रुख के कारण गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 58,000 अंक से नीचे बंद हुआ। कारोबारियों के मुताअिक, इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी बिकवाली के दबाव ने और प्रेशर बढ़ा दिया।
थम गई तेजी लगातार दो दिनों की तेजी के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 289.31 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 57,925.28 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 375.74 अंक यानी 0.64 प्रतिशत गिरकर 57,838.85 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 17,076.90 पर बंद हुआ। टॉप गेनर, टॉप लूजरसेंसेक्स पैक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप लूजर रहा, जिसमें 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड और एचडीएफसी ट्विन्स थे। इसके उलट नेस्ले, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर गेनर रहे।
हरे रंग में बंद हुए एशियाई बाजारएशिया में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे रंग में बंद हुए, जबकि जापान नीचे बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोप के शेयर बाजार नेगेटिव जोन में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल गिरा ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत गिरकर 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स ने बुधवार को 61.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।