Share Market Today: एशियाई बाजारों में टोक्यो शंघाई और हांगकांग नीचे बंद हुए जबकि सियोल हरे रंग में समाप्त हुआ। यूरोप के बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। ग्‍लोबल मार्केट में कमजोरी के रुख के बीच शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बढ़त ली। फाग-एंड की वोलेटिलिटी ने सेंसेक्स को अपने इंट्रा-डे हाई लेवल से नीचे खींच लिया। एंड में यह 18.11 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 281.51 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 62,245.19 पर पहुंच गया। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 18,348 अंक पर बंद हुआ। मेजर लूजर, मेजर गेनर सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस और मारुति मेजर गेनर थे। वहीं, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो मेजर लूजर रहे। एशियाई मार्केट एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नीचे बंद हुए, जबकि सियोल हरे रंग में समाप्त हुआ। यूरोप के बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन इंस्‍टीटयूशनल इंवेस्‍टर्स सोमवार को बायर रहे। उन्होंने 922.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Posted By: Inextlive Desk