बाजार में लगातार तीसरे दिन बहार, रिलायंस व इन्फोसिस में जबरदस्त खरीद
मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 152.12 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,780.26 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 203.56 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़ कर 65,831.70 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 46.10 अंक या 0.24 प्रतिशत उछल कर 19,574.90 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर तो सनफार्मा टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल सनफार्मा टाॅप गेनर रहा, इसके शेयर में 2.09 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा लाल निशान में बंद हुए।
दुनिया भर के शेयर बाजारों में रहा मिलाजुला रुख
एशियाई में टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। वहीं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार अवकाश की वजह से बंद रहे थे। एक सर्वे के मुताबिक, भारत में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियाें की अगस्त के दौरान रफ्तार तेज रही थी। इस बीच जीएसटी कलेक्शन 11 प्रतिशत बढ़ कर 1.59 लाख करोड़ रुपये के पार चली गई। इसी माह के दौरान घरेलू पैसेंजर व्हीकल की रिकाॅर्ड बिक्री हुई।कच्चा तेल 88.45 डाॅलर प्रति बैरलइंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.62 प्रतिशत फिसल कर 88.45 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,367.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।