Share Market Today: फॉरेन फंड की ताजा आवक और ग्‍लोबल मार्केट में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शेयर बाजार चढ़ गया। सर्विसेज रियल्टी कमोडिटीज और ऑटो शेयरों में खरीदारी ने भी पॉज‍िट‍िव‍िटी बढ़ाई।

मुंबई (पीटीआई)। फॉरेन फंड की ताजा आवक और ग्‍लोबल मार्केट में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को सेंसेक्स 346 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 17,100 के स्तर के करीब बंद हुआ। सर्विसेज, रियल्टी, कमोडिटीज और ऑटो शेयरों में खरीदारी ने भी पॉजिटिविटी बढ़ाई।

सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 57,960.09 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 510.48 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 58,124.20 पर पहुंच गया। निफ्टी 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 17,080.70 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर, टॉप लूजर

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे। भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहे।

एशियाई मार्केट हरे निशान में बंद

एशियाई बाजारों में सियोल, जापान और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए जबकि शंघाई गिरावट के साथ बंद हुआ। दोपहर के कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार पॉजिटिव जोन में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

बना रहेगा उतार चढ़ाव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जब तक ग्‍लोबल बैंकिंग सिस्‍टम उथल-पुथल से पूरी तरह से उबर नहीं जाता है, तब तक यह उतार चढ़ाव बने रहने की आशंका है।

क्रूड ऑयल में तेजी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 78.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स ने मंगलवार को 1,531.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Inextlive Desk