शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद 256 अंक फिसल कर बंद हुआ। बैंकिंग एफएमसीजी तथा ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से तीन दिनों से लगातार लाभ में रहा बाजार गिर कर बंद हुआ। कमजोर एशियाई शेयर बाजार से भी घरेलू बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 255.84 अंक या 0.39 प्रतिशत नीचे फिसल कर 64,831.41 अंक के स्तर पर आ गया। 30 में से 22 शेयर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। तेजी के साथ सेंसेक्स खुला और शुरुआती कारोबार में उछल कर 65,178.33 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि बाजार में तेजी बरकरार न रह सकी और अगस्त की एक्सपायरी होने की वजह से 553 फिसल कर 64,723.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 93.65 अंक या 0.48 प्रतिशत लुढ़क कर 19,253.80 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप लूजर
रेलीगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में टेक्निकल रिसर्च हेड अजित मिश्र ने कहा कि मंथली एक्सपायरी की वजह से शेयर बाजार तकरीबन आधा प्रतिशत फिसल कर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों की वजह से कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा। सेंसेक्स में शामिल एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड और कोटक बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में फिसल कर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में बंद हुए।कच्चा तेल 86.31 डाॅलर प्रति बैरलइंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा बुधवार को 0.52 प्रतिशत उछल कर 86.31 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार केा 494.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशिया में टोक्यो के शेयर बाजार उछल कर जबकि हांगकांग, सियोल और शंघाई के शेयर बाजार नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबारी लाभ के साथ हरे निशान में किए गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh