टीम इंडिया को मिला पांड्या का विकल्प, छा सकता है ये ऑलराउंडर
नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में वह किया है जब टीम को इसकी ज्यादा जरूरत थी। जबसे हार्दिक पंड्या की पीठ में चोट लगी है, वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। बीसीसीआई के अनुसार, पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं थे। अरुण ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि चयनकर्ता अब अगले विकल्प की तलाश में होंगे जिसमें ठाकुर ने अच्छा काम किया है।
ऑलराउंडर की भूमिका होती है अहम
अरुण ने बातचीत के दौरान कहा, "ऑलराउंडर को खोजने के लिए चयनकर्ताओं को काफी काम करना पड़ सकता है। फिर हमें उन ऑलराउंडरों को विकसित करना होगा। शार्दुल ने साबित किया है कि वह एक ऑल राउंडर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने जो किया वह शानदार था।"
पांड्या ने आखिरी बार इंग्लैंड दौरे के दौरान 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। वह 2019 से पीठ की चोट से जूझ रहे थे और हाल ही में, आईपीएल के दौरान, कंधे की चोट से भी उबरे।
पांड्या का विकल्प कौन होगा
अरुण इस बात पर सहमत थे कि पांड्या का विकल्प ढूंढना बहुत कठिन काम होगा। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप बस चाह सकते हैं और गेंदबाजों को विकसित कर सकते हैं। हार्दिक एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें बैक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा और फिर उसके बाद वापस आना बहुत आसान नहीं है।" अरुण ने कहा, ''उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की, मुझे लगा कि उन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया है।
मगर वह ज्यादा आगे नहीं ले जा सके।' उधर शार्दुल ठाकुर ने अपने आखिरी दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने सात विकेट लिए और एक अर्धशतक भी लगाया। ठाकुर ने गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखे जाने की अपनी इच्छा के बारे में भी बात की है और उनसे इंग्लैंड के आगामी दौरे के दौरान अच्छा मौका मिलने की उम्मीद है।
भारत 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड में छह टेस्ट खेलेगा। बता दें टीम इंडिया छह पेसरों के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। भारत का इंग्लैंड दौरा काफी लंबा है। हालांकि बीच में एक महीने का ब्रेक मिलेगा मगर बायो बबल प्रोटोकाॅल के चलते टीम वापस आने के बजाए वहीं रुकेगी।