पैराशूट पहने युवक ने लगाई 310 मीटर ऊंची बिल्डिंग से छलांग
लंदन की सबसे ऊंची बिल्डिंग है द शार्डलदंन की सबसे ऊंची बिल्डिंग द शार्ड से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। यह बिल्डिंग 310 मीटर ऊंची है। बिल्डिंग में 87 मंजिलें हैं। युवक ने पैराशूट के जरिए द शार्ड से छलांग लगा दी। वह सेंट थॉमस स्ट्रीट पर पैराशूट के साथ सुरक्षित उतरा। स्ट्रीट पर पहले से ही उसका एक साथी तैयार खड़ा था। दोनों ने पैराशूट बटोरा और वहां से भाग निकले। युवक की नहीं हो सकी है अभी तक पहचान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जंपर ने इस करतब के लिए अनुमति नहीं ली थी। उसकी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। स्थानिय अधिकारी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने के चलते जंपर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक चश्मदीद जस्टिन नॉक की माने तो उसने कूदने वाले शख्स की तस्वीर ली है। नॉक ने कहा कि छलांग लगाने वाले शख्स ने अपने इस दुस्साहसिक कदम को कुशलतापूर्वक अंजाम दिया। वह पेशेवर मालूम पड़ता था। बिल्डिंग द शार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।