महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोनिया गांधी से मिले शरद पवार
नई दिल्ली (एजेंसियां)। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शरद पावर ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सोनिया गांधी के साथ उनकी विस्तृत चर्चा हुई है। हम महाराष्ट्र में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एनसीपी व कांग्रेस नेता भविष्य की रणनीति पर बातचीत के लिए आपस में मिलेंगे। हमें महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों से बात करनी है जिन्होंने साथ मिलकर चुनाव लड़ा।दिल्ली में तय होगी रणनीति
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एनसीपी प्रमुख व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के बीच मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि शरद पवार की आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात हुई और उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी। यह तय किया गया अगले एक-दो दिन में एनसीपी व कांग्रेस के प्रतिनिधि दिल्ली में मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
सुबह यह कहा पवार ने
संसद में मीडिया से मुखातिब होते हुए पवार ने सुबह कहा था, 'बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा, हमने (राकांपा) और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा। उन्हें अपना रास्ता चुनना होगा और हम अपनी राजनीति करेंगे। 'हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था, वह सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार न बन पाने के कारण पिछले मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लग गया। सीएमपी पर बातसूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी - कांग्रेस और राकांपा सरकार गठन के लिए शिवसनेा के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपनी कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ दे और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपना ले। एनसीपी चाहती है कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा बने। चुनाव में सहयोगी दल भाजपा और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था। भाजपा को 288 सीटों में से 105 सीटें मिलीं जबकि शिवसेना 56 सीटें जीतने में सफल रही। हालांकि, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा सीएम पद की मांग व बीजेपी के सहमत न होने पर गठबंधन टूट गया। दूसरी तरफ, कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य में क्रमशः 44 और 54 सीटें जीतीं।