समझना मुश्किल है कि आम आदमी पार्टी के भीतर एक अलग ही घमासान चल रहा है पार्टी के सीनियर फाउंडर मेंबर शांति भूषण के आ रहे अलग अलग बयान अब आप के लिए परेशानी बनने लगे हैं. अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट में उन्होंने दिल्ली असेंबली इलेक्शन में पार्टी के चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट अरविंद केजरीवाल को गलत बताते हुए उन्हें बदल देने को कहा है.


दिल्ली में असेंबली इलेक्शन सिर पर हैं, नॉमिनेशन के बाद प्रचार कर सिलसिला स्टार्ट हो गया है और सारी पार्टीज ने वोटर को अपनी तरफ मोड़ने की लड़ाई शुरू कर दी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) में सब कुछ ठीक है ऐसा नहीं लग रहा. आप के फाउंडर मेंबर शांतिभूषण ने पहले तो बीजेपी की चीफ मिनिस्टर कैडीडेट किरण बेदी की तारीफ के पुल बांध दिए और अब वो कह रहे हैं कि आप के नेशनल कॉडीनेटर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को कमज़ोर किया है, इसलिए अब उनकी जगह किसी और को लीडर बना दिया जाना चाहिए.शांतिभूषण ने दिल्ली असेंबली पोल के लिए पार्टी कैंडीडेटस के सलेक्शन को भी गलत बताया और इसे भी अरविंद केजरीवाल की फेलियर बताया. उन्होंने अरविंद पर एलिगेशन लगाया कि उन्होंने पार्टी को फेल कर दिया है और उसके आइडियल्स से दूर चले गए हैं.
हालाकि अरविंद केजरीवाल ने शाति भूषण के बयान को ये कहते हुए नजर अंदाज कर दिया कि वो सीनियर पार्टी मेंबर हैं और डिमॉक्रेसी में हर किसी को अपनी राय रखने कर हक है. शांति भूषण के स्टेटमेंट पर उनके बेटे 'आप' मेंबर प्रशांत भूषण ने भी कहा है कि हर पार्टी में डिफरेंस ऑफ ओपिनियन होते हैं. वे भी उनके कमेंट से एग्री नहीं हैं लेकिन उनको अपनी बात कहने का हक है ये बात प्रशांत मानते हैं. शायद इसके अलावा शांति भूषण को कुछ कहा भी नहीं जा सकतर क्योंकि वो पार्टी के फाउंडर मेंबर ही नहीं सबसे बड़े डोनर भी हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth