चीन में आयोजित हुए शंघाई ऑटो शो के जलवे.


1-शंघाई ऑटो शो 2013 में कंपनियों ने अपने- अपने कार मॉडलों का प्रदर्शन किया. उच्च श्रेणी की स्पोर्टस कार बनाने वाली कोइनिगसेग कंपनी का कहना है कि उसकी अगेरा आर पहली ऐसी गाड़ी है जिसके पहिए कार्बन फ़ाइबर से डिज़ाइन किए गए है. कंपनी के अनुसार इस गाड़ी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि पहिए कम से कम वज़न के हों. 2-शंघाई ऑटो शो में चीनी कंपनी चेरी ने अपनी @एंट कॉन्सेप्ट कार के नए मॉडल पर से पर्दा हटाया. ये एक छोटी गाड़ी है लेकिन इसकी खूबी ये है कि यह अपने से मिलती-जुलती आगे चल रही गाड़ियों के पीछे अपने आप चलने लग जाती है जिससे ड्राइवर को गाड़ी चलाने में अपना ध्यान लगाने की ज़रूरत नहीं है.


3-फ़रारी का ये मॉडल देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खास भी है. फ़रारी के मॉडल एफ़ 150 वी 12 हाइब्रिड गति धीमी होने पर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करता है. इसका फ़ायदा ये है कि इससे कॉर्बन-डायऑक्साइड का उत्सर्जन कम हो जाता है.

4-रेनॉ की ये गाड़ी दिखने में खिलौना प्रतीत हो लेकिन ये ट्वीज़ी बिजली से चार्ज होती है, और इसे चार पहियों वाली साइकिल या क्वाड्रासाइकिल की श्रेणी में रखा गया है. इस गाड़ी की एक और ख़ासियत है कि कई देशों में इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरुरत नहीं होगी. 5-बुगाटी वेयरॉन की इस गाड़ी ने हाल ही में 408 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने का रिकॉर्ड बनाया है जो एक ओपन टॉप कार के लिए रिकॉर्ड है. 6-लेक्सस फ़्यूचर की कॉन्सेप्ट कूपे की ख़ास बात ये है कि इसमें पट्रोल इंजन के साथ साथ वॉटर कूल पर्मानेंट मेगनट इलेक्ट्रिक मोटर भी है. 7-रेनॉ ने अल्पाइन ए 110-50 का नवीनतम रुप को बाज़ार में उतारा है. 8-फ़ॉक्सवैगन का दावा है कि उसके हाइब्रिड एक्सएल1, 0.9 लीटर में 100 किलोमीटर चल सकती है और वो विंग मिरर की जगह कैमरे का इस्तेमाल करती है.

Posted By: Surabhi Yadav