शर्म की बात है हम संदीप सिंह के स्ट्रगल से अनजान थे : दिलजीत दोसांझ
आपकी पीठ पर डिपेंड करता है हॉकी
features@inext.co.in
KANPUR : संदीप सिंह की लाइफ के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि 2006 में एक ट्रेन में गोली लगने के बाद वो सीरियसली इंजर्ड हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने खेलना नहीं छोड़ा। दिलजीत का कहना है फिल्म का ऑफर मिलने से पहले वो संदीप की स्टोरी के बारे में जानते ही नहीं थे। दिलजीत ने कहा, 'मुझे सिर्फ इतना पता था कि वो इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन हैं लेकिन उनकी कहानी नहीं जानता था मैं। जब मैंने हॉकी खेलना शुरू किया तो रियलाइज किया कि यह स्पोर्ट पूरी तरह से आपकी पीठ पर डिपेंड करता है क्योंकि आपको झुककर खेलना होता है। और उन्हें पीठ पर ही गोली लगी थी। इसलिए उन पर प्रेशर डबल था। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि कैसे किसी शख्स को पीठ पर गोली लगे लेकिन वो रिकवर होकर दोबारा खड़ा हो और वल्र्ड रिकॉर्ड बना ले। यह शर्म की बात है कि हमें इस बारे में पता ही नहीं था।'
एक्सपीरियंस काफी थ्रिलिंग था
फिल्म में दिलजीत के साथ तापसी भी नजर आएंगी और वो इसमें हॉकी खेलती दिखेंगी। तापसी भी अपने रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्होंने कहा कि हॉकी को कभी उन्होंने ट्राई ही नहीं किया था पर ये एक्सपीरियंस काफी थ्रिलिंग था। फिल्म के लिए मिली टफ ट्रेनिंग के बारे में तापसी ने कहा, 'मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता, स्पेशली मेरे केस में तो नहीं। मैंने हमेशा से मेहनत की है और करती रहूंगी। क्योंकि मेरे पास और कोई ऑप्शन ही नहीं था।'
संदीप सिंह ने उन्हें हॉकी खेलना सिखाया
दिलजीत ने आगे कहा कि संदीप सिंह ने उन्हें हॉकी खेलना सिखाया और जो सबसे बड़ी बात उन्होंने संदीप से सीखी वो ये कभी हार नहीं माननी चाहिए। दिलजीत कहते हैं, 'बायोपिक आपको बहुत कुछ सिखाती है। इसकी ट्रेनिंग और शूटिंग टफ थी लेकिन उनके जज्बे से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। फिल्म में दिलजीत व्हीलचेयर पर भी दिखेंगे। इसके बारे में वो कहते हैं कि वो एक्सपीरियंस सबसे ज्यादा खतरनाक था। हमने चार-पांच दिनों के लिए रीहैब में भी शूटिंग की थी और ये बहुत डरावना एक्सपीरियंस था।' सूरमा को शादी अली डायरेक्ट कर रहे हैं और ये 13 जुलाई को रिलीज होगी।
श्रेयस तलपडे़ से लेकर शाहरुख खान तक ये 7 बॉलीवुड सितारे सेरोगेसी से बने पेरेंट्स