Shalini Pandey in Jayeshbhai Jordar: रणवीर सिंह के साथ आएंगी नजर, अपने को-स्टार को बताया जीनियस एक्टर
मुंबई (मिड-डे)। Shalini Pandey in Jayeshbhai Jordar: यह कहना गलत नहीं होगा कि 'जयेशभाई जोरदार' के तौर पर शालिनी पांडे को एक ऐसा प्रोजेक्ट मिल गया है, जैसे लॉन्च का सपना हर एक्टर का होता है। आखिरकार, बहुत कम ही लोग ऐसा कह सकते हैं कि उन्होंने रणवीर सिंह जैसे सुपरस्टार के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म की थी।यह यंग एक्टर रणवीर जैसे पावरफुल आर्टिस्ट के साथ फ्रेम शेयर करने को लेकर बहुत एक्साइटेड है।'वह अपनी हर परफॉर्मेंस में 200 परसेंट देते हैं'
दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी की ज्यादातर शूटिंग कर चुकीं शालिनी का कहना है, 'मैं रणवीर सिंह जैसे पावरफुल परफॉर्मर के अपोजिट डेब्यू कर रही हूं, यह बात जानकर मुझे इस मूवी में खुद को एक आर्टिस्ट के तौर पर एक्सप्रेस करने का और साबित करने का कॉन्फिडेंस मिलता है। मुझे पता है कि उनके साथ एक्टिंग करते वक्त मुझे अपना सब कुछ देना होगा क्योंकि वह अपनी हर परफॉर्मेंस में 200 परसेंट देते हैं।'बताया 'जीनियस' एक्टर
अपनी डेब्यू तेलुगू मूवी 'अर्जुन रेड्डी' (2017) के जरिए साउथ सेंसेशन बनने वाली शालिनी ने बताया कि रणवीर के साथ काम करके उन्हें खुद को बेहतर करने में मदद मिली। उनके मुताबिक, 'वह एक जीनियस हैं जो बारीक चीजों को जोड़ते हैं और स्क्रिप्ट के मकसद को पूरा करते हैं। एक एक्टर के तौर पर उनका प्रोसेस देखना अमेजिंग एक्सपीरियंस साबित होता है। यह मूवी करने के बाद मैं बेहतर एक्टर बनकर सामने आऊंगी।'ह्यूमर के साथ देगी एक पावरफुल मैसेज'यशराज प्रोडक्शंस' की इस मूवी के बारे में ज्यादा कुछ तो पता नहीं चल पाया है सिवाय इसके कि यह सोसाइटी में गहराई तक घुस चुकी 'पेट्रीआकी' को अपने हीरो के जरिए दिखाती है। जहां रणवीर इसे एक 'चमत्कारी' स्क्रिप्ट बताते हैं वहीं शालिनी का इसको लेकर कहना है, 'यह मूवी अपने पावरफुल मैसेज से लोगों को छुएगी, जो इसमें ह्यूमर के जरिए डिलीवर किया गया है।'mohar.basu@mid-day.com