शकीरा का ये 'वाका वाका' अब तक 1 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका
लोगों के बीच पॉपुलर
कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपने मशहूर गीत 'वाका वाका' को लेकर ट्वीट किया है। उनका कहना है कि उनका यह गीत अब तक यूट्यूब पर एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। शकीरा ने यह 'वाका वाका' 2010 में गाया था। यह गीत फीफा विश्व कप का अधिकारिक थीम सॉन्ग था। इस गीत के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं। उनका गाया यह गाना हर किसी की जुबान पर रट चुका है। हालांकि शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस इसमे शामिल हो चुके हैं। जिससे कहा जा रहा है कि इस गाने की इतनी लोकप्रियता देखकर कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा काफी खुश हैं।
Wow! 1,000,000,000 de reproducciones de Waka Waka! La canción y el video que cambiaron mi vida. https://t.co/0W2ycgt3DI Shak
— Shakira (@shakira)
एक बड़ा बदलाव आया
सबसे खास बात तो यह है कि इस गीत से शकीरा की लाइफ में एक बड़ा बदलाव भी आया। जब 2010 में इसकी शूटिंग हो रही थी तभी शकीरा की मुलाकात मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल बैठे थे। इसके बाद एक दूसरे के साथ रहने लगे। मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक और कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। आज इनके दो बच्चे मीलान और साशा हैं। शकीरा आज भी हॉलीवुड की बड़ी स्टार्स की सूची में शामिल हैं। एक बड़ी संख्या में उनकी आवाज के लोग आज भी दीवाने हैं।