पिछले लगातार दो सीजनों से फीफा में अपने सांग्स से धमाल मचा रही शकीरा इस बार हैट्रिक मारने को तैयार हैं. शकीरा ब्राजील 2014 फीफा विश्व कप के लिए 'ला ला ला' की धुन में सभी को थिरकाने के लिए तैयार हैं.....


दिग्गजों के साथ थिरकी शकीराजहां 2006 फीफा विश्व कप में शकीरा ने अपने सांग्स से सभी को एंटरटेन किया. वहीं 2010 में शकीरा ने फीफा एंथम 'वाका- वाका' पर पूरी दुनिया को नचाया. पर बात यहीं पर नहीं खत्म होती फीफा 2014 में वो फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी, सेसे फेब्रीगास, एरिक एबिडाल, नेमार, जेम्स रोड्रिग्ज, सर्जियो एगुएरा और राडमल फालकाओ जैसे खिलाड़ियों के साथ मिलकर सभी को 'ला ला ला' करने पर मजबूर कर देंगी. आइए तस्वीरों में देखें फीफा विश्व कप के लिए शकीरा के यह परफॉर्मेंसेस.हिप्स डोन्ट लाई की धूम2006 का फीफा विश्व कप का फाइनल फ्रांस और इटली के बीच जर्मनी में हुआ और इस फाइनल को और शानदार बनाया शकीरा के लाइव परफॉर्मेंस ने. शकीरा ने 2006 फीफा के फाइनल में हिप्स डोन्ट लाई गाया था, जिसके बाद लोगों में फाइनल का उत्साह देखने लायक रहा.  


अब की बार 'ला ला ला'2014 ब्रजील फीफा विश्व कप की बात करें तो ये शकीर और फीफा का मोस्ट अवेटिंग एंथम माना जा रहा था. इस एंथम में फुटबॉल के कई दिग्गजों के अलावा शकीरा के 16 महीने के बेटे मिलान को भी फुटबाल पर किक लगाते हुए दिखाया गया है.

Posted By: Subhesh Sharma