रील लाइफ तारक मेहता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो आप सभी ने कभी न कभी देखा ही होगा। यहीं नही आपको घर में कोई एक तो ऐसा होगा ही जिसका ये शो देखे बिना दिन नही पार होता होगा। लेकिन इस शो से एक एक करके कई एक्टर्स एक्जिट लेते जा रहे हैं। पहले दिशा वकानी दया भाभी फिर भव्य गांधी यानी टप्पू, नेहा मेहता यानी अंजली भाभी, निधि भानूशाली यानी सोनू और भी कई सारे एक्टर्स ने शो को टाटा बाय-बाय कह दिया।
View this post on Instagram A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha)शो के मेकर्स के खिलाफ क्यों की शिकायत
कुछ महीनों पहले ही शो के मेन लीड तारक मेहता का कैरेक्टर प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने इस शो से विदा ली थी, जिसके बाद उनकी जगह सचिन श्राफ ने ली। बीते दिनों शो के पुराने तारक मेहता ने इस पापुलर शो के मेकर्स पर केस कर दिया है। दरअसल, शैलेश ने पिछले साल शो में अपना लास्ट एपिसोड शूट किया। इसके बाद बीती जनवरी में खबर आई थी कि शैलेश 6 महीने से अपनी पेंडिंग सैलरी का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, शैलेश का कहना है कि उन्हें पूरे एक साल की सैलरी अभी तक नही मिली है जिस वजह से उन्होंने शो के मेकर्स के खिलाफ 'नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल' में शिकायत दर्ज कराई है। शैलेश का कहना है कि वो असित मोदी के साथ बैठकर शती से बातचीत करके अपनी पूरी सैलरी पाना चाहते हैं।