अपने पेरेंट्स से क्या खफा हैं शाहरुख, बताया जब कर लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला
कानपुर (फीचर डेस्क)। दुनिया के सबसे पॉपुलर टॉक शो होस्ट्स में से एक डेविड लैटरमैन ने हाल ही में शाहरुख खान का दिल्ली में इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और अपने पेरेंट्स से जुड़ी कई बातें कीं। इस दौरान शाहरुख ने अपने पेरेंट्स से नाराजगी जताते हुए कहा, 'शायद यह गलत है और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन एक बात है जिससे मैं अपने पेरेंट्स से नाराज हूं। वह बात यह है कि उन्होंने मेरे साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया। शाहरुख के फादर ताज मोहम्मद खान की डेथ 1981 में और उनकी मदर लतीफ फातिमा साल की डेथ 1991 में हो गई थी। किंग खान की पहली मूवी दीवाना 1992 में आई थी।'मैं लंबे वक्त तक जिंदा रहूंगा
शाहरुख ने आगे कहा, 'मैंने यह फैसला किया है कि मैं लंबे वक्त तक जिंदा रहूंगा ताकि अपने बच्चों के साथ अच्छा खासा वक्त बिता सकूं और उन्हें कभी यह ना लगे कि उनके पेरेंट्स उनके साथ नहीं हैं। मुझे उनके साथ सोना, वक्त बिताना और बातचीत करना काफी पसंद है।, डेविड से बातचीत में शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। उन्होंने बताया कि एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से होने के बावजूद उन्हें जिस तरह कामयाबी मिली, उन्हें यह सब एक सपना लगता है। वह बोले, 'मैं लोअर मिडिल क्लास का एक अनाथ लड़का हूं, जो ग्लैमर के शहर से जुड़ा और एक एक्टर बन गया। दुनिया ने मुझे अपने प्यार से दुलारा है। यह केवल सपनों में होता है। मुझे यकीन नहीं हुआ पर मैं आज भी दिल्ली का लड़का हूं।'कन्फर्म हो गई 'किंग खान' की अगली मूवी, साउथ के ये नामी डायरेक्टर करेंगे निर्देशनकर लिया था मुंबई छोडने का फैसला
यह पूछे जाने पर कि पहली बार जब उन्होंने खुद को बड़े पर्दे पर देखा, तब उनका रिएक्शन क्या था, तो इसपर किंग खान ने बताया, '1992 में आई मूवी राजू बन गया जेंटलमैन की बात है, जिसका डायरेक्शन अजीज मिर्जा ने किया था। मैं उसकी कुछ झलकियां आरके स्टूडियोज में देख रहा था। मैंने खुद को बहुत बदसूरत पाया। मेरे बहुत बुरे बाल थे। मैं नाना पाटेकर, अमृता सिंह और जूही चावला के सामने बहुत बुरी एक्टिंग कर रहा था। मैंने तड़के 4:15 बजे की फ्लाइट का टिकट लिया और एयरपोर्ट यह सोचकर गया कि मैं मूवीज में काम नहीं कर सकता। हालांकि, अजीज और जूही ने मुझे यकीन दिलाया कि यह उतना बुरा नहीं है और फाइनल कट अच्छा होगा।'features@inext.co.inदो साल बाद अमिताभ दिवाली पर देंगे पार्टी, शाहरुख फैमिली के साथ ऐसे करेंगे सेलिब्रेट