'कुछ-कुछ होता है' के 20 साल हुए पूरे, फिल्म से जुडे़ ये इंनट्रेस्टिंग फैक्स शर्तिया नहीं जानते होंगे आप
कानपुर। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट कर 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने की जानकारी दी। फिल्म का पोस्टर शेयर कर करण जौहर ने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि कुछ-कुछ होता है के 20 साल पूरे हो गए हैं। मेरे करियर का माइलस्टोन थी ये फिल्म।' पोस्ट में उन्होंने फिल्म के सभी कलाकार शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी का शुक्रिया अदा किया।
इस क्यूट लव ट्रैंगल फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अहम भूमिका में थे मगर उनके आसपास के किरदार जिन्होंने मुख्य अभिनेताओं को पर्दे पर गजब की परफॉर्मेंस दिखाने में मदद की उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। फिल्म के ऐसे ही कुछ किरदारों में से कुछ फरीदा जलाल और अनुपम खेर रहे। फिल्म में अनुपम खेर ने कालेज के प्रिंसिपल और रानी के पिता का रोल किया था। वहीं फरीदा जलाल शाहरुख खान की मां के भूमिका में दिखीं।
फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' कि शूटिंग के लिए जिन तीन देशों को चुना गया वो थे मॉरिशस, स्कॉटलैंड और इंडिया। मॉरिशस की यूनिवर्सिटी में फिल्म के कालेज का हर सीन फिल्माया गया है। इसके अलावा फिल्म को मुंबई के कई स्टूडियोज में भी शूट किया गया है। इनमें फिल्म सिटी, गुरुग्राम, फिल्माया स्टूडियो, फिल्मिस्तान स्टूडियोज, चेंबूर और आरके स्टूडियोज का नाम भी शामिल है। फिल्म की शूटिंग से जुडी़ सभी जानकारी मूवी लोकेशंस डॉट काम से ली गई है।
वैसे तो फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के सभी गाने फेमस हुए थे पर सबसे ज्यादा सॉन्ग 'कोई मिल गया' को लोगों ने पसंद किया। फिल्म के सभी गानों को जतिन-ललित ने कंपोज किया था जो उस वक्त रिलीज होते ही लोगों की जुंबा पर चढ़े रहते थे। फिल्म का सबसे ज्यादा पसंदीदा सॉन्ग 'कोई मिल गया' को कविता कृष्णामूर्ती, उदित नारायण और अल्का याग्निक ने गाया था। वहीं फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी की बात करें तो ये काम फराह खान ने बखूबी निभाया।