Aryan Khan: आर्यन खान ने ठुकराया ओटीटी में 120 करोड़ का डेब्यू ऑफर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Aryan Khan: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान 'स्टारडम' नाम की वेब सीरीज से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। मई में ही इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई थी और अब शूटिंग लगभग खत्म होने को है। अभी आर्यन ने डायरेक्शन में कदम रखा ही था की उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से 120 करोड़ का ऑफर आया है। जी हां, एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आर्यन खान की पहली फिल्म के रिलीज के लिए ऑफर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन ने इस 120 करोड़ के आफर को ठुकरा दिया है। 'स्टारडम' आर्यन के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज है और हर ओटीटी प्लेटफॉर्म चाहता है कि आर्यन का पहला प्रोजेक्ट उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो।
किस पर बेस्ड है ये सीरीज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज 'स्टारडम' की स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री पर बेस्ड होगी। कैसे छोटे शहरों से लोग आखों में स्टार बनने का सपना लेकर आते है और कैसे स्ट्रगल के बीच अपना सफर शुरू करते हैं। किसमत हर किसी का तो साथ नही देती उनमें से कुछ लोग स्टार बनने में कामयाब होते हैं और बाकी नाकामयाब। ऐसे में उनका सपना टूटने के बाद उनकी जर्नी कैसी रहती है और वो कैसे इससे डील करते है। ये सीरीज इसी पर बेस्ड है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान की ये सीरीज करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस पर सेट बनाकर शूट हुआ है। वहीं सीरीज के कुछ पार्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के आफिस में शूट किए गए। सीरीज का एक कमाल का सीक्वेंस मुंबई के इंपीरियल पैलेस होटल में भी शूट किया जा चुका है।
आर्यन खान इस सीरीज के राइटर, डायरेक्टर और शो-रनर भी हैं। 'स्टारडम' को अभी तक कहीं पर भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इससे जुड़ी सारी खबरें अंदर के सूत्रों से मिली हैं। प्रोडक्शन की बात करें तो 'स्टारडम' शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के अंडर प्रोड्यूस हुई है। सीरीज की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है अब एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है। रिलीज को लेकर भी अभी तक कोई बात नही हुई है, सीरीज पूरी तरह से कंप्लीट होने के बाद ही उसके बाद रिलीज के बारे में सोचा जाएगा। इस सीरीज के फर्स्ट सीजन में पूरे 6 एपिसोड होंगे।