शाहरुख खान से लेकर धर्मेंद्र तक से अटल जी का रहा है ये खास कनेक्शन
features@inext.co.in
KANPUR: शाहरुख खान ने एक नोट लिखकर कहा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे पिता मुझे दिल्ली में वाजपेयी जी के भाषण सुनवाने के लिए ले जाते थे। मेरे लिए वो पल आज भी यादगार हैं। कई साल बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और मैंने उनके साथ कविताओं, फिल्म, राजनीति और घुटनों की बीमारी पर बात करते हुए लंबा वक्त भी बिताया। उनकी एक कविता के लिए पर्दे पर अभिनय करने का सौभाग्य भी मुझे मिला था। उनको घर पर प्यार से बापजी बुलाया जाता था। शुरुआती सालों में खुद पर उनका प्रभाव पडऩे को मैं खुशकिस्मत मानता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वो हमेशा हमारे लिए प्रेरणादायक रहेंगे।'
लता से रहा खास कनेक्शन
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'ऋ षितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थीं और वो मुझे अपनी बेटी मानते थे। मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दद्दा कह कर बुलाती थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' लता और अटल का रिश्ता बेहद खास था। अटल ने ही भारत रत्न के लिए लता का नाम शामिल किया था। वह खुद गजल के काफी शौकीन भी थे। साथ ही संगीत से भी उनका गहरा लगाव था।
अटल के नाम में छुपा लता का नाम
ऐसी खबरें आती रही हैं कि रामलीला मैदान में किसी समारोह में वह बैठे थे तो उन्होंने भूपेन हजारिका के पास एक पर्ची भिजवाई और अपना फिल्म गीत मोई एती गाने की फरमाइश की। बाद में जब भूपेन नीचे आये तो उन्होंने कहा कि इस गीत को सुनने के लिए मैं कब से बेकरार था। लता और अटल से जुड़ा यह प्रसंग भी मिलता है कि लता जी ने अटल जी को एक बार कहा था कि अटल जी के नाम को उल्टा करदो तो मेरा नाम आ जाएगा और यह सुन कर अटल जी खूब हंसे थे।
अटल बिहारी वाजपेई की 5 बेहतरीन कविताएं, जिन्हें वो अकसर मंच से दोहराया करते थे
पूर्व प्रधानमंत्री को 'शांति' से दी गोरखपुर ने श्रद्धांजलि