बॉलीवुड के सबसे सफल एक्‍टर्स में शुमार शाहरुख खान के लिए मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम के दरवाजे लगातार तीसरे साल भी बंद रहेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरुख पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया हुआ है.

शाहरुख नहीं पहुंचेंगे वानखेड़े
मुंबई फिल्म सिटी के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान के लिए लगातार तीसरे साल भी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम के दरवाजे बंद रहने वाले हैं. मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरुख के ऊपर पांच सालों तक स्टेडियम में ना घुसने का प्रतिबंध लगाया है. ये साल 2012 की बात है जब वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई, 2012 को मुंबई और कोलकाता के बीच खेले गए मैच के बाद शाहरुख खान स्टेडियम सिक्योरिटी से मुंबई क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों से भिड़ गए थे. इसके बाद उन पर पांच सालों का बैन लगाया गया जिसके चलते वह 14 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

जारी रहेगा प्रतिबंध

इस मामले पर एमसीए अधिकारियों ने कहा, "नहीं, उन्हें आने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, क्योंकि प्रतिबंध जारी है." कोलकाता के सह मालिक शाहरुख खान हालांकि 16 मई को मुंबई में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त एक और केंद्र क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम का मैच देखने पहुंचेंगे. इस साल ब्रेबोर्न स्टेडियम को रॉयल्स के अंतिम तीन घरेलू मैचों की मेजबानी सौंपी गई है.
साभार: नई दुनिया

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra