क्या नरेंद्र मोदी की जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सलमान खान और आमिर खान भारत छोड़कर पाकिस्तान जा रहे हैं?


"उन सभी बेवकूफ़ लोगों को, जो एक ऐसे ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसे मैंने नहीं लिखा मैं ये कहना चाहता हूं कि आप सभी उतने ही ख़राब और बचकाने हैं जितनी उस ट्वीट की गलत-सलत अंग्रेज़ी, और ये बात मैं बहुत संभलकर लिख रहा हूं."-शाहरुख खान का ट्वीटसोशल मीडिया पर ये सवाल उठा जब केआरके के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता कमाल आर खान ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के ट्विटर एकाउंट्स की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा था, ''अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं भारत छोड़कर पाकिस्तान जाकर बस जाऊंगा.''
लेकिन शाहरुख खान ने इस नकली ट्वीट की तस्वीर के खिलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, ''उन सभी बेवकूफ़ लोगों को, जो एक ऐसे ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसे मैंने नहीं लिखा मैं ये कहना चाहता हूं कि आप सभी उतने ही ख़राब और बचकाने हैं जितनी उस ट्वीट की गलत-सलत अंग्रेज़ी, और ये बात मैं बहुत संभलकर लिख रहा हूं.''शाहरुख खान के इस ट्वीट को 2799 लोगों ने री-ट्वीट किया.जाली तस्वीर


केआरके ने जाली ट्वीट वाली तस्वीर लगाकर सवाल पूछा कि क्या ये सच है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने ये ट्वीट किए थे. तस्वीर में दिखाया गया है कि नरेंद्र मोदी से संबंधित आमिर खान के ट्वीट को 950 री-ट्वीट, सलमान खान के ट्वीट को 1219 री-ट्वीट और शाहरुख खान के ट्वीट को 1110 री-ट्वीट मिले.जाली ट्वीट्स की इन तस्वीरों को कई लोगों ने री-ट्वीट किया हालांकि तुरंत ही लोगों ने इसके झूठ होने की बात भी सामने रख दी. केआरके के इस ट्वीट का जवाब देने के लिए शाहरुख खान के कई प्रशंसक भी ट्वीट करने में जुट गए.शाहरुख की नाराज़गीएसआरके-वॉरियर1 नाम के एक शाहरुख फैन ने लिखा, ''शाहरुख और आमिर खान वाला ट्वीट जाली है. भाजपा की उत्तरप्रदेश इकाई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इन तस्वीरों के जाली होने की बात कही है.''केआरके के ट्विटर एकाउंट के मुताबिक वो खुद भारत छोड़कर दुबई जा चुके हैं. वजह है कि कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार को देखते हुए उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा था कि अगर मोदी जीतते हैं तो वो भारत छोड़कर किसी और देश चले जाएंगे.केआरके अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वो इस तरह के कई झूठे-सच्चे बयानों के चलते ट्विटर पर मज़ाक का पात्र बन चुके हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh