शाहरुख ने शेयर किए लॉकडाउन के एक्सपीयरेंस कहा बेसिक जरूरतों के साथ रहना सीखा
नई दिल्ली (एएनआई)। देश COVID-19 के चलते लगे लॉकडाउन के इर्ड फेज के एंड में आ गया है, इस दौरान हुए अपने एक्सपीयरेंस को मेगास्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सुख सुविधाओं के बिना जीनाशाहरुख ने एक सनसेट थीम वाली सेल्फी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लॉकडाउन के दौरान मिले अपने लेसेन पोस्ट किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने देखा कि इस टाइम लोग मूलभूत आवश्यकताओं के साथ सुख सुविधाओं के बिना रह रहे हैं। लोगों के पास काम नहीं है पर इससे उतना फर्क नहीं पड़ रहा जितना हमें लगता था कि पड़ेगा या पड़ना चाहिए। बहुत सारे लोगों के बिना हम सोचते थे कि इमोशनली रहना मुश्किल होगा पर ऐसा भी नहीं हैं। हमारे आसपास लॉकडाउन में बहुत कम लोग हैं और हमें उतनी परेशानी नहीं है।View this post on InstagramLockdown lessons...A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on May 15, 2020 at 11:39am PDT
बस प्यार है खासशाहरुख ने कहा अगर अब हम पीछे की तरफ देखें तो शायद हमको हैरानी होगी कि हम किस हड़बड़ी में रहते थे और कितना कुछ मिस कर देते थे। अब शायद हम उस बात पर हंसें जिस पर हमने दूसरों से जबरदस्त झगड़ा किया था। दरसल सब कुछ बेकार है सिवाय उस प्यार के जो हम एक दूसरे से करते हैं, क्योंकि आखीर में वही इंपोर्टेंट है। सुपरस्टार शाहरुख सरकार का COVID-19 का मुकाबला करने में सपोर्ट कर रहे हैं और देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।