शाहरुख ने मुक्केबाज को इलाज के लिए दिए 5 लाख, ये 5 बॉलीवुड सितारे करते हैं खूब चैरिटी
शाहरुख खानबॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने बड़ा दिल दिखाया है। शाहरुख बीमारी से जूझ रहे पंजाब के मुक्केबाज कौर सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं। कौर सिंह अपनी बीमारी के इलाज का बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे और उनके लिए समुचित इलाज की समस्या पैदा हो गई थी। इस बारे में पता चला तो शाहरुख आगे आए और पांच लाख रुपये देकर उनके मेडिकल बिलों का भुगतान कराया। कौर सिंह ने 1982 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। शाहरुख खान ने यह राशि उनके कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फाउंडेशन के माध्यम से जारी
ऐश्वर्या को सिर्फ चेहरा ही नहीं, उनका दिल भी काफी खूबसूरत है। यही वजह है कि वह अनाथ बच्चों के लिए एक फाउंडेशन चलाती हैं। भारत में गरीब बच्चों की देखरेख के लिए उनका एक 'ऐश्वर्याराय फाउंडेशन' है। इसके अलावा वह 'स्माइल ट्रेन' संस्था की ग्लोबल एंबेसडर भी हैं, जोकि बेसहारा बच्चों का ईलाज कराने में मदद करती है।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को फुटबॉल और गाड़ियों के अलावा पालतू जानवरों से भी बहुत लगाव है। वह जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' के एक्टिव मेंबर हैं। सिर्फ जानवरों ही नहीं इंसानों के लिए काम करने वाली कई चैरिटेबल संस्थाओं को वह अच्छी-खासी मदद करते हैं। खासतौर से जिन लोगों के पास घर नहीं है, उन्हें घर उपलब्ध करवाने में वह मदद करते हैं।