COVID-19 के लिए फंड कलेक्ट करने वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम शो में साथ आयेंगे शाहरुख और प्रियंका
लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास एक साथ, पॉप स्टार लेडी गागा के वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम नाम के एक मेगा लाइव-स्ट्रीमेड और टेलीविजन बेनिफिट कॉन्सर्ट के लिए नजर आयेंगे। इस कार्यक्रम में इन दोनों स्टार्स के साथ बिली इलिश और पॉल मैककार्टनी जैसे नाम भी इस शो का हिस्सा होंगे।ये कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए COVID-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड का सपोर्ट करने और दुनिया भर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सम्मान में हो रहे जश्न को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है।
जुड़ रहे हैं कई म्यूजिक लीजेंडइस कार्यक्रम से कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के एडी वेडर, एल्टन जॉन, जॉन लीजेंड, लिजो, जे बल्विन, स्टीव वंडर, ग्रीन डे के बिली जो आर्मस्ट्रांग, एलेन मोरीसेट, बर्ना बॉय, एंड्रिया बोसेली, केसी मुसाग्रेव, कीथ अर्बन और लैंग लैंग जैसे संगीत जगत के कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं। शाहरुख और प्रियंका, इस कार्यक्रम में शामिल हो रही दुनिया भर की सेलिब्रटीज जैसे डेविड बेकहम, इदरीस और सबरीना एल्बा, केरी वाशिंगटन और सेसम स्ट्रीट के कलाकारों में से एक हैं।
कई चैनल्स के साथ ऑनलाइन भी देख सकते हैंलोकप्रिय अमेरिकी टॉक शो के होस्ट जिमी फॉलन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट इस आयोजन की मेजबानी करने जा रहे हैं। ये प्रोग्राम 18 अप्रैल को अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी, सीबीएस और एनबीसी पर टेलिकास्ट होने के साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। बीबीसी वन 19 अप्रैल को इस म्यूजिकल शो का अडेप्टेड वर्जन दिखाएगा, जिसमें यूके के कलाकारों की स्पेशल परफार्मेंस और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ इंटरव्यू भी शामिल होंगे। इस ब्रॉडकास्ट के डिटेल्स का अनाउंसमेंट किया जाना अभी बाकी है।
डब्ल्यूएचओ है पार्टनरडब्ल्यूएचओ और सोशल एक्शन प्लेटफॉर्म ग्लोबल सिटिजन की इवेंट के प्रोडेक्शन में पार्टनरशिप है। पिछले महीने लॉन्च की गई टुगेदर एट होम सीरीज में, शॉन मेंडेस, कैमिला कैबेलो और रुफस वेनराइट सहित कई कलाकारों ने अलग-अलग परफार्मेंस दी है। डब्ल्यूएचओ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, लेडी गागा ने कहा कि उन्होंने पिछले वीक में ग्लोबल सिटीजन के लिए 35 मिलियन डॉलर जुटाने में मदद की थी। उन्होने ये भी कहा कि वन वर्ल्ड कोई फंड रेजिंग टेलीथॉन नहीं है इसलिए अब वह मनोरंजन और सॉलिडेरिटी के मैसेज को फैलाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। साथ ही दुनिया के परोपकार करने में रुचि रखने वालो से Covid-19 के लिए होने वाले इस इवेंट से पहले फंड देने की रिक्वेस्ट करेगा। गागा बोलीं इन सिचुएशन में हम पिजिकली एक साथ नहीं आ सकते पर वर्च्युली मिल कर म्यूजिक इंज्वॉय कर सकते हैं। से अलग होना पड़ सकता है।" थोड़ा समय है, लेकिन हम अभी भी महान संगीत का आनंद लेने के लिए लगभग एक साथ आ सकते हैं। इसके अलावा डब्लूएचओ के जनरल डायरेक्टर, डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस, ने कहा कि टुगेदर एट होम शो सॉलिडेरिटी की उस ताकत का प्रतीक है जिसके साथ हम दुनिया को प्रभावित करने वाले कॉमन थ्रेट का मिल कर सामना कर सकते हैं।