कान फिल्‍म फेस्‍टिवल को एक फिल्‍म और फिल्‍ममेकर्स का इवेंट मानने वाली वेटेनर एक्‍ट्रेस शबाना आजमी मीडिया से खफा हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि मीडिया अपनी खबरों में केवल रेड कारपेट पर उतरे सितारों के स्‍टाइल स्‍टेटमेंट को देख कर केवल एक फैशन इवेंट की तरह पेश करते हैं.

अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस शबाना आजमी मीडिया पर खासी नाराज हुई हैं और उन्होंने कह है कि वे इस बात को समझें कि कान फिल्म फेस्टिवल एक सीरियस इवेंट है ना कि रेड कारपेट पर होने वाली फैशन परेड. उन्होंने अपने और स्मिता पाटिल के बीते दिनों की याद करते हुए हुए कहा कि मीडिया ने हमें भी कांजीवरम परेड का नमूना बना दिया था.

2day Cannes seems to b a clothes parade! Its a serious filmfestival guys not a Fashion event.Hw abt focussing on films n filmakers!

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 15, 2015He made Smita P n me parade in Kanjivaram saris from 8am!Ven ppl lookd at us curiously v wud rush n say pls watch our film!V had a fullhouse

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 15, 2015


शबाना ने मीडिया से कहा कि ये गंभीर आयोजन है इसे सितारों के स्टाइल और लुक पर केंद्रित ना करें. उन्होंने फिल्मों से जुड़े लोगों से भी कहा है कि उन्हें इस मामले में आगे आना चाहिए. 

लेकिन मीडिया भी क्या करे जब रेड कारपेट सितारे इस अंदाज में उतरेंगे तो उनको तो कवर करना ही होगा. सच तो ये है कि अपनी सेलिब्रटी के स्टाइल में लोगों की खासी रुचि होती है और फिर सितारों को भी समझना होगा की वो अपने स्टाइल से अट्रैक्ट करने की कोशिशों से बचे. शबाना को इस ओर भी सेलिब्रिटी का ध्यान खींचना होगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth