सिंगर व एंकर शान फिर से करने जा रहे होस्ट, याद किए पुराने होस्टिंग डेज
मुंबई (आईएएनएस)। सिंगर एंकर शान होस्टिंग की प्रिपरेशन करने जा रहे हैं। उनके इस काॅन्सर्ट का नाम है, 'एक देश, एक राग' जो 'सा रे गा मा पा' के 25 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। साल 2002 में पीछे मुड़ कर देखें तो उन्होंने अपने होस्टिंग डेज के कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर किए हैं। मैं नींज से उठा और समय की बात करते हुए कहा, 'वेलकम एव्रीबडी टू सा रे गा मा पा। इस पर मेरी पत्नी सोचने लगा मैं पागल हो गया हूं पर वो भी क्या दिन थे।'
23 मई को होगी इसकी शुरुआतउन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं बेस्ट होस्ट हूं या नहीं पर समय में पीछे जाएं तो चीजें इतनी आसान नहीं थीं पर मैंने उसमें कुछ एफर्ट लगाया ताकि मैं अपना बेस्ट दे सकूं। मैं कोई था जिसको हिंदी बोलनी नहीं आती थी और हमारे पास टेलिप्रॉम्पटर भी नहीं थे जिससे हमें मदद मिल सके। हमें पार्टिसिपेंट्स के बगल में खड़ा होना होता था तभी भी जब वो परफार्म करते थे। हम वहां उनके खड़े होकर उनका मोराल बूस्ट करते थे और हर लाइन व हर क्यू को दिल से याद करना होता था।वहां मिस्टेक्स की कोई जगह नहीं थी और हर चीजे मैनुअली कंट्रोल होना था पर मुझे लगता है इसी वजह से वो शो नैचुरल था।' शान तैयार हैं फिर से होस्टिंग की ड्यूटी लेने के लिए वो भी इस स्पेशल शो की। एक देश एक रंग 25 घंटों का डिजिटल म्युजिक मैराथाॅन है। इसकी शुरुआत 23 मई को होगी।
काॅन्सर्ट में सा रे गा मा पा के कुछ नामी चेहरे आएंगेये काॅन्सर्ट 24 मई को 19 जी चैनल्स पर टेलिकास्ट होगा। इसमें सा रे गा मा पा के कुछ नामचीन चेहरे भी नजर आएंगे। इसमें म्युजिक आर्टिस्ट हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अल्का यागनिक, रिचा शर्मा, जावेद अली, कविता कृष्णमूर्ति और कमल खान इस इनिशिएटिव के लिए साथ मिल कर गाएंगे। शान के लिए इन दिनों होस्ट करना कठिन हो गया है। उन्होंने बताया, 'ईमानदारी से बताऊं तो मैं अगले 3 साल में 50 साल का होने जा रहा हूं और मेरी आंखों की ऑप्टिकल पाॅवर कमजोर है। मैं चश्मा लगाता हूं। इसलिए टेलिप्राॅम्पटर मेरे लिए इश्यू कर सकता है होस्टिंग के वक्त। मैं खुश हूं कि इंडस्ट्री के पहले काॅन्सर्ट का सूत्रधार मैं बनूंगा जहां सेलेब्स सभी सीमाओं को तोड़ कर बस इंडिया के लिए परफार्म करेंगे।'