Sexy me, not you!
कौन ज्यादा सेक्सी लग रहा है, इसे लेकर ये एक कैटफाइट ही थी. मिनिषा लाम्बा और मॉडल-टन्र्ड-एक्ट्रेस पिआ त्रिवेदी हाल ही में हम तुम और शबाना के लिए कर रही थीं. वहां एक पार्टी टै्रक ‘म्यूजिक बंद मत करो...’ शूट होना था इसलिए सेट भी नाइटक्लब की तरह सजाया गया था. एक यूनिट सोर्स ने बताया, ‘दोनों एक्ट्रेसेज को ये ब्रीफ दी गई थी कि उन्हें गाने में सेक्सी लगना है. हालांकि गाने से मिनिषा की फिल्म में एंट्री होती है, सारा दारोमदार उनके ऊपर ही था. लेकिन जैसे ही वह सेट्स पर आईं, उन्हें लगा पिआ अपनी ड्रेस में ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. मिनिषा थोड़ी झुंझला गईं और तुरंत ड्रेस चेंज करके शूट आगे बढ़ाया.’
हालांकि मिनिषा के एक करीबी सोर्स का कहना है, ‘मामला कुछ अलग था. मिनिषा के कपड़े डिजाइनर मंदिरा ने डिजाइन किए थे जो पिआ को पसंद नहीं आया. मिनिषा की कॉस्ट्यूम जेनिफर लोपेज के म्यूजिक वीडियो आई एम इनटू से इंस्पायर्ड थी. इसलिए लास्ट मिनट पर कुछ बदलने का
सवाल ही नहीं था.’ सोर्स ने आगे बताया, ‘पिआ ही थीं जो मिनिषा को देखकर भडक़ गई थीं. हकीकत में उनकी ज्यादा फुटेज की सारी डिमांड्स राइटर और डायरेक्टर को पसंद नहीं आईं. उन्होंने उनके साथ दोबारा काम न करने की कसम खाई है.’