यौन संबंधों के साथ अनचाहे गर्भ के अलावा एक और खतरा जुड़ा हुआ है और वह खतरा का दिल का दौरा पड़ने का.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Tue, 15 Jan 2013 07:42 PM (IST)
शोधकर्ताओं का कहना है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी दिल का दौरा पड़ सकता है.
शोधकर्ताओं ने पाया कि यदि 45 लोगों को दिल का दौरा पड़ता है तो उनमें से एक व्यक्ति को यह दौरा यौन संबंध बनाने के दौरान पड़ता है.कहा जाता है कि नेल्सन रॉकफेलर, एरोल फ्लिन, फ्रांस के राष्ट्रपति फेलिक्स और कम से कम दो पोप ऐसे हुए हैं जिनकी मौत शारीरिक संबंध बनाने के दौरान पड़े दिल की दौरे की वजह से हुई.इतना ही नहीं, शोधकर्ताओं का यहां तक कहना है कि जो लोग एकल यौन गतिविधियों में सक्रिय होते हैं, उन्हें अंधेपन का भी शिकार होना पड़ सकता है.हालांकि इस तरह के मामले बहुत कम सामने आए हैं. इस तरह के मामलों में सांस रुकने की वजह से भी मौतें होती हैं.
हॉलीवुड अभिनेता डेविड कैराडाइन, सिंगर माइकल हचेंस और ब्रिटेन के एक संसद सदस्य की मौत इसी तरह हुई थी.
एक अध्ययन से यह बात भी सामने आई कि कनाडा के दो राज्यों में इस तरह कम से कम 117 लोग मारे गए.
Posted By: Surabhi Yadav