पाकिस्तान के सात खिलाड़ी निकले कोरोना पाॅजिटिव, न्यूजीलैंड की चेतावनी- अब निकला तो वापस भेज देंगे घर
क्राइस्टचर्च (एएनआई)। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी भी कोरोना पाॅजिटिव निकल आया। इससे पहले छह खिलाड़ी कोरोना से पीड़ित थे मगर न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर सातवें खिलाड़ी के पाॅजिटिव होने की पुष्टि की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने टीम को बताया था कि न्यूजीलैंड सरकार ने क्वारंटीन प्रोटोकॉल के बाद उन्हें "अंतिम चेतावनी" दी है। खान ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि अगर टीम ने एक और उल्लंघन किया तो "वे हमें घर भेज देंगे"।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली चेतावनी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लगातार कोरोना पाॅजिटिव निकलने से न्यूजीलैंड में हड़कंप मचा है। सरकार इसको लेकर काफी सख्त है। पीसीबी के सीईओ ने टीम से कहा, 'लड़कों, मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की और उन्होंने हमें बताया कि प्रोटोकॉल के तीन या चार उल्लंघन थे। उनकी एक शून्य-सहिष्णुता की नीति है और उन्होंने हमें एक अंतिम चेतावनी दी है। हम समझते हैं कि यह आपके लिए एक मुश्किल समय है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह आसान नहीं है। लेकिन यह देश के सम्मान और विश्वसनीयता का मामला है। इन 14 दिनों का ईमानदारी से पालन करें फिर आपको रेस्तरां जाने और आजादी से घूमने दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे हमें घर भेज देंगे।'
Stuff.co.nz की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट किए गए उल्लंघनों का दौरा पार्टी के भीतर हुआ और सुविधा में अन्य मेहमानों को प्रभावित नहीं किया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक अतिरिक्त सदस्य ने आज रूटीन परीक्षण के दौरान सकारात्मक परीक्षण किया है।' इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले दिन छह टेस्ट की योजना बना रही है। दिसंबर में शुरु होगी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के एक महीने के दौरे के लिए मंगलवार को क्राइस्टचर्च पहुंची थी। पाकिस्तान के सभी प्रारूप के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम को 14-दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखा गया है। पाकिस्तान को 18, 20, और 22 दिसंबर को तीन टी 20 मैच खेलने हैं। इसके बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी जो क्रमशः माउंट माउंगनुई और क्राइस्टचर्च में 26 से 30 दिसंबर और 3-7 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।