Telangana Intermediate Board Exam में फेल हुए 7 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, 2 दिन पहले ही आया था रिजल्ट
हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना स्टेट बोर्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन एग्जाम (TSBIE) का रिजल्ट दो दिन पहले ही जारी हुआ था। इस परीक्षा में फेल होने पर कई स्टूडेंट्स से सुसाइड कर लिया है। बता दें कि तेलगानां में पिछले 48 घंटों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर सात इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं ने सुसाइड किया है। बोर्ड ने 24 अप्रैल को फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट घोषित किया था। महबूबाबाद के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी है कि परीक्षा परिणामों में खराब प्रदर्शन से दुखी होकर दो लड़कियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिले के एक गांव में छात्रा ने घर पर फांसी लगा ली तो वहीं दूसरी छात्रा ने कुंए में छलांग लगा दी । कथित तौर पर ये सभी सुसाइड के मामले तेलगांना बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए बच्चों से जुड़े हैं।
तेलंगाना के कई इलाकों में स्टूडेंट्स ने जिंदगी को कहा अलविदा
बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद इसी तरह नल्लाकुंटा क्षेत्र में रहने वाले एक लड़के को जडचेरला रेलवे ट्रैक के पास मृत पाया गया पुलिस को शक है कि मौत का कारण परीक्षा में खराब प्रदर्शन से जुड़ा है, वहीं पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) आर गिरिधर ने बताया कि सुल्तान बाजार पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के एक छात्र ने एग्जाम में फेल होने के बाद अपनी जान दे दी। इस तरह के अन्य मामलों में मंचेरियल जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि परीक्षा में फेल होने की वजह से अलग-अलग जगहों पर इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के 3 छात्रों ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।