शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में तेज़ आँधी और बारिश के कारण भी कई लोगों की मौत हो गई.झारखंड में शनिवार सुबह तेज आंधी के साथ होने वाली तेज़ बारिश में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. आंधी की वजह से जगह-जगह कच्चे मकानों झुग्गी-झोपड़ियों और फ़सलो को भी नुकसान पहुंचा है हालांकि सुबह के बाद से मौसम सामान्य बना हुआ है.


राज्य के चतरा ज़िले के सदर थाना क्षेत्र स्थित अकौना गाँव में एक मचान पर भारी पेड़ के गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है.मरने वालों में विजय यादव और उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं.तीनों बच्चों की उम्र आठ से बारह साल के बीच है.सात लोगों की मौतचतरा ज़िले के उपायुक्त अमित कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि घर के अंदर जो लोग सोए थे, वो बच गए लेकिन घर केबाहर मचान पर सोए पिता और उनके तीन बच्चों की मौत मौके पर ही पेड़ से दबकर हो गई.उपायुक्त के मुताबिक़ मृतक विजय यादव की पत्नी को पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 रुपए की सहायता ज़िला प्रशासन की ओर से दी जाएगी और तत्काल उन्हेंअनाज उपलब्ध करा दिया गया है.


अमित कुमार के अनुसार आर्थिक सहायता के अलावा अतिरिक्त डेढ़ लाख मुआवजे के लिए आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार को सिफ़ारिशी पत्र भी भेजा जाएगा.इस बीच सदर थाना चतरा के दारोगा सियाराम मिश्रा ने बताया है कि सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उनके घर वालों को शव सौंप दिए गए हैं.

दूसरी घटना धनबाद ज़िले के बलियापुर थाना क्षेत्र की है. सुबह अपने खेत में सब्जी तोड़ रहे लालू बाउरी की मौत वज्रपात से हो गई.इस घटना में उनकी पत्नी परी देवी और पुत्र अमृत बाउरी भी मारे गए हैं. बलियापुर थाना के प्रभारी लक्ष्मण राम ने तीन लोगों के मारे जाने कीपुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा गया है.उन्होंने बताया है कि सभी मृतक बांधटांड़ गाँव के रहने वाले थे. स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल दस हज़ार रूपए की सहायता उपलब्धकराई है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari