दुनिया के सात अजूबों के बारे में तो बहुत से लोगों को पता है लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो बेहद खूबसूरत और आश्चर्यचकित करने वाली हैं.


सवाल-जवाब की कम्युनिटी वेबसाइट कोरा डॉटकॉम ने 160 से अधिक जगहों के बारे में लोगों की राय जानी, जिनके बारे में उन्होंने कभी नहीं सुना था.समुद्र में गुफाएंऐसी ही एक जगह है अमरीका की सबसे बड़ी झील में स्थित एपोस्टल द्वीप. इन्हें ज्वेल्स ऑफ़ लेक सुपीरियर भी कहा जाता है.झील में उठी ऊंची लहरों से बनी रेतीली नुकीली चट्टानों का खूबसूरत नज़ारा देखते ही बनता है. झील के किनारे की इन चट्टानों के ऊपर पौधों की सैकड़ों प्रजातियां हैं.ब्राज़ील के उत्तरी तटपहाड़, जंगल और नदी. इक्वाडोर की सीमा से लगे कोलंबिया के शहर इपियालेस में गोथिक कैथेड्रल है.इसका नाम है लास लजास. इसके 100 मीटर नीचे नदी बहती है. ऐसा लगता है कि इसे एंडीस के जंगलों के बीचों-बीच रख दिया गया हो.सफेद संगमरमर का मंदिर
हालाँकि पूर्व की संस्कृति में माउंट कैलाश काफी विख्यात है.6600 मीटर ऊंचा कैलाश पर्वत पश्चिमी देशों के लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं है.कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है और यह सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा की सहायक नदियों के उद्गम स्थलों के निकट है.पाकिस्तान की रहस्यपूर्ण घाटी


दुनिया की सबसे बड़ी खाली जगह- रेत के ये समंदर - सऊदी अरब से लेकर यमन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात तक फैले हैं.एलिज़ाबेथ फ़गन कहती हैं, “मैंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखा और यकीन नहीं कर सकी कि धरती पर ऐसी जगह असल में भी हो सकती है.”वह कहती हैं, “जब मैं वहां गई तो और भी हैरान थी क्योंकि ये मेरी कल्पनाओं से भी सुंदर था.”

Posted By: Satyendra Kumar Singh