किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाना अब आसान नहीं रहा। ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो कंपनियों के चक्कर काटते रहते फिर भी जॉब नहीं मिलती। तो जनाब परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आपका शौक ही आपको नाम और दाम दोनों दिलवाएगा। आइए जानते हैं कैसे....
2. टेस्ट ड्राइवर :कार चलाने का शौक रखते हैं तो आपके लिए टेस्ट ड्राइवर बनने का ऑप्शन है। ज्यादातर सभी ऑटो कंपनियां अपने प्लांट में टेस्ट ड्राइवर रखती हैं। जब कोई नई गाड़ी बनकर तैयार होती है तो टेस्ट ड्राइवर उसकी टेस्टिंग करते हैं। याद रखें यह स्टंटमैन की जॉब नहीं है। आपको सिर्फ गाड़ी चलाकर उसकी परफार्मेंस को परखना होता है। 4. फूड क्रिटिक्स :नई-नई डिशेज बनाना और खाना आपका शौक है। तो आप फूड क्रिटिक्स के क्षेत्र में हाथ अजमा सकते हैं। तरह-तरह के व्यंजन चखना भी एक कला है। अगर आपको स्वाद की परख है तो खाने का रिव्यू लिख सकते हैं। मैग्जीन या चैनल में इस तरह के लोगों की काफी जरूरत होती है। 6. फिल्म समीक्षक :
फिल्म समीक्षा एक बड़ा प्रोफेशन बन चुका है। आजकल कई नए फिल्म समीक्षक उभरकर सामने आए हैं। फिल्म समीक्षक बनने के लिए आपको फिल्म देखने में दिलचस्पी तो होनी चाहिए। साथ ही फिल्मों के इतिहास और एक्टिंग से जुड़े सभी पहलुओं पर ज्ञान होना चाहिए। फिल्म रिव्यू ऐसा हो ताकि लोग पढ़कर फिल्म के अच्छे या खराब होने का अनुमान लगा सके।
7. कमेंटेटर :हर खेल में कमेंटेटर उतना ही अहम है जितना खिलाड़ी। अगर आपके पास आवाज है, खेल की भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाने में माहिर हैं तो कमेंट्री में हाथ अजमा सकते हैं। कमेंटेटर का प्रोफेशन काफी अच्छा माना जाता है।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari