Serve him a romantic treat
कई फूड इंग्रेडिएंट्स ऐसे होते हैं जो हमारे मूड को रोमांटिक बनाते हैं. इनमें से कुछ तो एशिएंट टाइम से ही फेमस हैं. रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि कुछ फूड इंग्रेडिएंट्स, उनकी खुशबू और टेक्सचर मूड को ईजिली अफेक्ट करते हैं. शेफ शिप्रा खन्ना कहती हैं कि एसपरैगस, स्ट्रॉबेरी और हनी के अलावा चॉकलेट्स और ऑएस्टर्स भी मूड को चेंज करने की कपैसिटी रखते हैं. इस वैलेंटाइन पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही इंग्रेडिएंट्स और उनसे बनी डिशेज के बारे में.
एक सॉस पैन में जिंजर जूस, हनी, वाइन, बटर, पाउडर शुगर और लाइम जूस को मिक्स कर लें. अब इस मेरिनेड में स्ट्रॉबेरीज क ो 5 से 7 मिनट तक गर्म करें. ठंडा होने पर सर्व करें. Strawberry pie
स्ट्रॉबेरी पाई क ो प्रिपेयर करने के लिए शुगर, वॉटर और कॉर्नस्टार्च को थोड़ा थिक होने तक गर्म करें. बीच-बीच में चलाते रहें. अब इसमें स्ट्राबेरी जिलेटिन डालकर मिला दें. फिर इस मिक्सचर को दो घंटे तक ठंडा होने दें. स्ट्रॉबेरीज को पॉस्ट्री शेल में अरेंज कर लें और उसके ऊपर जिलेटिन मिक्सचर डालें. अब इसे कवर कर दें और दो-चार घंटे तक ठंडा होने दें. पाई को व्हिप्ड क्रीम के साथ सर्व कर सकते हैं.Chocolate covered strawberries इसे बनाने के लिए डिपिंग चॉकलेट लें. चॉकलेट को हीट करें और उसमें स्ट्रॉबेरी को डिप करें. आप चाहें तो चॉकलेट चिप्स भी यूज कर सकते हैं.
एक बाउल में रिफाइंड ऑयल डालें और उसमें चेप्ड ऑनियन एंड गार्लिक, चिली पेस्ट, वॉटर, हनी आदि सभी चीजों का मिक्स अप बनाएं.हॉफ टीपीएसपी कॉर्नफ्लोर और वॉटर का मिक्सर बनाएं फिर पैन में डाले इसमें आधा चम्मच सॉल्ट डालें. Honey chilli potato recipeएक नॉन स्टिक पैन में पतले टुकडों में कटे आलू फ्राई करें. एक दूसरे नॉन स्टिकी पैन में अदरक, लहसुन और प्याज फ्राई करें. इसमें रेड चिली सॉस, विनेगर, लाल मिर्च, चीनी और हनी एड करें. आधे मिनट तक कुक करें.
इसे प्रिपेयर करने के लिए पहले एक पैन में पहले बटर को मेल्ट करें. अब इसमें अदरक,लहसुन और टुकड़ों में कटा हुआ एसपैरेगस भी डाल दें. इसके बाद इसे ढक कर दस मिनट तक कुक करें जब तक कि एसपैरेगस सॉफ्ट ना हो जाए. कुक करते टाइम इसे बीच-बीच में भी चलाते रहें.