सीरम इंस्टीट्यूट ने बताई COVID वैक्सीन के एक डोज की कीमत, प्राइवेट अस्पताल को देगी 600 रुपये में तो सरकार को 400 रुपये में
नई दिल्ली (पीटीआई)। एसआईआई के मुताबिक, वह निजी अस्पतालों को वैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में देगी जबकि राज्य सरकारों को एक डोज 400 रुपये में देगी। ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक स्टेटमेंट में एसआईआई ने कहा कि अगले दो महीने पर वह अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करेगी। इस समय उसकी क्षमता सीमित है।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/bTsMs8AKth — SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia)
50 प्रतिशत भारत सरकार के वैक्सीन कार्यक्रम को
कंपनी ने कहा, 'अपनी क्षमता का हम 50 प्रतिशत भारत सरकार के वैक्सीन कार्यक्रम को आपूर्ति करेंगे। बाकी बचे 50 प्रतिशत वैक्सीन राज्य सरकारों तथा निजी अस्पतालों को आपूर्ति करेंगे।' राज्य सरकारों को कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में उपलब्ध होगी जबकि निजी अस्पतालों को इसकी एक डोज 600 रुपये में पड़ेगी।
विदेशी वैक्सीन की कीमत भारतीय रुपये में बताई
सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने बयान में विदेशी वैक्सीनों की कीमत भी भारतीय रुपये में बताई है। उसके बयान के मुताबिक, रूसी वैक्सीन की कीमत कम से कम 750 रुपये प्रति डोज है। चीनी वैक्सीन की एक डोज की कीमत भी 750 रुपये से शुरू है। अमेरिकी वैक्सीन के एक डोज की कीमत 1500 रुपये से शुरू है।