अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड 2020 में लड़ सकती हैं राष्ट्रपति चुनाव
वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के संकेत दिए हैं। जब बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया द्वारा तुलसी से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'मैं इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही हूं, हमारा देश जिस दिशा में जा रहा है, उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं।' बता दें कि पिछले कई दिनों से 37 वर्षीय गबार्ड अपनी पार्टी के नेताओं और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से चुनाव में हिस्सा लेने पर विचार साझा कर रही हैं। भारतवंशी तुलसी अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली हिंदू उम्मीदवार
गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड का सांसद के रूप में यह चौथा कार्यकाल है। अगर तुलसी 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान कर देती हैं तो वह व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने वाली पहली हिंदू उम्मीदवार होंगी। इसके अलावा वह अगर चुनाव में जीत हासिल कर लेती हैं तो वो अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी। इसके अलावा, भारतवंशी सांसद कमला हैरिस ने हाल ही में कहा था कि वह क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में निर्णय लेंगी। वह अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की सदस्य हैं।
अमेरिका ने कहा, सऊदी क्राउन प्रिंस ने दिया पत्रकार खाशोग्गी को मारने का आदेश