वर्ल्‍ड की नंबर वन टेनिस प्‍लेयर अमेरिका की सेरेना विलियम्स और नंबर टू रूस की मारिया शारापोवा के बीच मियामी मास्टर्स के वुमेन सिंगल्स का फाइनल खेल जाएगा.


यहां पांच बार खिताब जीत चुकीं सेरेना ने थर्सडे देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फोर्थ रैंक पोलैंड की एग्नियास्का रादवांस्का को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से हरा दिया. इसके साथ ही सेरेना ने इस हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के पूर्व टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ के 59-6 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विलियम्स को पिछले 2 मैचों में कुछ संघर्ष जरूर करना पड़ा था, लेकिन पोलिश प्लेयर के अगेंस्ट हुए सेमीफाइनल में उन्होंने कोई गलती नहीं की. सेरेना ने रादवांस्का को खिताबी मुकाबले की दौड़ से बाहर करने में महज 65 मिनट का समय लिया. इससे पहले इन दोनों प्लेयर के बीच पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भी रादवांस्का को हार झेलनी पड़ी थी.


दूसरी ओर, शारापोवा ने सर्बिया की येलेना जांकोविक को 6-2, 6-1 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में जांकोविक के अगेंस्ट शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और शुरुआती 10 प्वाइंट हासिल किए. शारापोवा ने येलेना की 6 बार सर्विस ब्रेक की और एकतरफा मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री ली. जोरदार होगा मुकाबला

सैटरडे को होने वाले फाइनल मुकाबले में सेरेना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. यह अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल में शारापोवा के अगेंस्ट होने वाली भिड़ंत को लेकर काफी उत्सुक हैं. सेरेना ने कहा, 'मुझे शारापोवा के  खिलाफ खेलने में मजा आएगा. मुझे चुनौती स्वीकार करना पसंद है. किसी ऐसे प्लेयर के अगेंस्ट खेलना अच्छा है जो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और शानदार फॉर्म में भी है. सेमीफाइनल में मरे मेन सिंगल्स में ब्रिटिश प्लेयर एंडी मरे ने नौंवी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 6-4, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मरे को पहले सेट में कुछ स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन एक ब्रेक प्वाइंट से पिछडऩे के बाद मरे ने मैच में वापसी की. वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविक के बाहर होने के बाद मरे खिताब के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. मरे अगर यह खिताब जीत जाते हैं तो वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर विश्व रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla