दिग्‍गज टेनिस प्‍लेयर सेरेना विलियम्‍स ने चोट से उबरते हुये सीजन के आखिरी डब्‍ल्‍यूटीए फाइनल में शानदार शुरूआत की है. सेरेना ने इवानोविच को हराकर जीत दर्ज की है.

लगातार 16वीं जीत
सेरेना विलियम्स ने चोट लगने के बाद पूरी तरह फिट होते हुये शानदार वापसी की है. डब्ल्यूटीए फाइनल टूर्नामेंट के पहले मैच में अना इवानोविच को 6-4, 6-4 से हराकर लगातार 16वीं जीत दर्ज की. आपको बता दें कि सेरेना पिछले काफी समय से चोट की वजह से कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल सकी हैं.
कोर्ट के बाहर भी विवाद
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना चोट के कारण पिछले दो टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थीं और रूसी टेनिस अधिकारी शेमिल तारपिस्चेव के विवादित बयानों के कारण कोर्ट से बाहर भी उन्हें काफी व्यवधान झेलना पड़ा. सेरेना ने बायें घुटने में चोट और बीमारी के कारण चाइना ओपन और वुहान ओपन में भाग नहीं लिया था. हालांकि सेरेना ने इवानोविच को हराकर यहां अच्छी शुरूआत की और मार्तिना नवरातिलोवा के लगातार 21 जीत के रिकार्ड के करीब पहुंच गई.
अब बूचार्ड से होगा मुकाबला
इस टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में सिमोना हालेप ने यूजीनी बूचार्ड को 6-2, 6-3 से हराया. अब बूचार्ड का सामना सेरेना से होगा. मारिया शारापोवा अब कैरोलीन वोज्नियाकी से खेलेंगी, जबकि पेत्रा क्वितोवा का सामना एग्निएस्का रेडवास्कां से होगा.     

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari