कल से शुरू हुए यूएस ओपन के पहले राउंड में लगातार तीन बार चैंपियन रह चुकीं सेरेना विलयम्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। सेरेना विलियम्‍स ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तूफानी शुरूआत करके प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को एक बार सोचने को मजबूर कर दिया। इस दौरान टॉप सीड सेरेना विलियम्स ने रूस की विटाली डियाटचेंको को बेहतरी से खेलने का मौका ही नहीं दिया।


आधे घंटे के समय में


जानकारी के मुताबिक कल से साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन का आगाज हुआ। इस दौरान कल पहले ही दिन सेरेना विलियम्स ने मैदान पर तूफान ला दिया। जिससे इस दौरान रूस की विटाली डियाटचेंको को खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। ऐसे में तीन बार चैंपियन रह चुकीं सेरेना विलयम्स ने यह मैच सिर्फ़ आधे घंटे के समय में 6-0, 2-0 से जीत लिया। जिसके बाद सेरेना को दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफलता हासिल हुई। ऐसे में सबसे खास बात यह है कि सिंगल्स में 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना ने इस साल के पहले तीनों ग्रैंड स्लैम जीत लिए हैं। जिससे यह उनके लिए सुनहरा मौका है। इस दौरान सेरेना अगर यूएस ओपन का खिताब भी सातवीं बार अपने नाम कर लेती हैं यह तो 1988 के बाद की पहली महिला खिलाड़ी बन जांएगी, क्यों कि 1988 में  स्टेफ़ी ग्राफ के अलावा कैलेंडर स्लैम किसी और महिला खिलाड़ी ने नहीं जीता है।पैर में चोट आ गई

इस यूएस ओपन में सेरेना के खिलाफ रूस की डियाटचेंको कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। लगभग 25 साल की विटाली डियाटचेंको को 33 साल की सेरेना ने खास मौका ही नहीं दिया। वहीं इस दौरान विटाली डियाटचेंको को पैर में चोट आ गई। जिससे दूसरे सेट में 0-2 से पिछड़ गई और वह फाइनली मैच से बाहर हो गईं। जिससे इस दौरान दूसरे राउंड में सेरेना का सामना हॉलैंड की किकि बर्टेन्स से होगा। वहीं सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने एर्तो रिको की मोनिका पुइग  को 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफलता पाई है।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra