French open: क्ले कोर्ट की मल्िलका बनीं सेरेना
31 साल की अमेरिकी प्लेयर सेरेना ने इससे पहले 2002 में रोलां गैरा में खिताब जीता था. इसके साथ वह पेशेवर दौर में फ्रेंच ओपेन जीतने वाली सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गईं हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका की ही क्रिस एवर्ट लॉयड के नाम था. उन्होंने 1986 में खिताब जीता था तब उनकी उम्र 31 वर्ष, 169 दिन थी. वहीं सेरेना की उम्र 31 वर्ष, 247 दिन है. सेरेना के अगेंस्ट शारापोवा की यह लगातार दसवीं हार है. शारापोवा ने अंतिम बार सेरेना को 2004 में सीजन की अंतिम डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप में हराया था. तब से यह रूसी प्लेयर सेरेना के अगेंस्ट जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं.
मैच के बाद सेरेना ने कहा कि मुकाबला काफी मुश्किल रहा. 11 साल बाद यहां खिताब जीतना काफी सुखद है. मैं अगले साल भी पेरिस में खेलना चाहूंगी. मुझे यह शहर और यहां के लोग पसंद है. मैं दोबारा यहां खिताब जीतना चाहूंगी. सेमीफाइनल में सेरेना ने पिछले साल की उपविजेता सारा इरानी को मात दी थी, जबकि शारापोवा ने अजारेंका को हराया था. फ्रेंच ओपेन की पिछली दस विजेता 2012, मारिया शारापोवा (रूस)2011, ली ना (चीन)2010, फ्रांसेस्का शिवोन (इटली)2009, स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा (रूस)2008, एना इवानोविक (सर्बिया)2007, जस्टिन हेनिन (बेल्जियम)
2006 जस्टिन हेनिन (बेल्जियम)
2005, जस्टिन हेनिन (बेल्जियम)2004, अनास्तिासिया मिस्कीना 2003, जस्टिन हेनिन (बेल्जियम)