दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी मारिया शारापोवा को 4 -6 6-3 6-0 से हराकर डब्ल्यूटीए मियामी ओपन जीत लिया.


सेरेना ने रिकार्ड छठी बार यह खिताब जीता है. स्टेफी ग्राफ भी छह बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. सेरेना ने उसके रिकार्ड की बराबरी की. वह 2002, 2003, 2004, 2007 और 2008 में यहां खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है.ओपन युग में एक ही टूर्नामेंट छह बार जीतने वाली सेरेना चौथी महिला खिलाड़ी हो गई. उनसे पहले ग्राफ, क्रिस एवर्ट और मार्तिना नवरातिलोवा यह कमाल कर चुकी हैं.मियामी में खिताब जीतने वाली वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हो गई. एवर्ट ने 1986 इमें 31 साल और दो महीने की उम्र में यह खिताब जीता था जबकि सेरेना उनसे चार महीने बड़ी है.

Posted By: Garima Shukla